Advertisment

Nagpur- Goa Expressway: सिर्फ 8 से 10 घंटे में देश के मेट्रो शहरों से जुड़ जाएगा पर शहर, मंत्री गडकरी ने की घोषणा

दोनों शहरों के बीच यात्रा के समय को कम करने के लिए एक मल्टी-लेन नागपुर-गोवा एक्सप्रेसवे ( Nagpur-Goa Expressway ) जल्द ही बनाया जाएगा।

author-image
Bansal News
Nagpur- Goa Expressway: सिर्फ 8 से 10 घंटे में देश के मेट्रो शहरों से जुड़ जाएगा पर शहर, मंत्री गडकरी ने की घोषणा

Nagpur- Goa Expressway: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर दोनों शहरों के बीच यात्रा के समय को कम करने के लिए एक मल्टी-लेन नागपुर-गोवा एक्सप्रेसवे ( Nagpur-Goa Expressway ) जल्द ही बनाया जाएगा। जिसकी घोषणा सरकार ने बीते दो दिनों पहले की है।

Advertisment

अब कम समय में होगा सफर तय

आपको बताते चलें कि, इसे लेकर नागपुर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए फडणवीस ने कहा कि एक्सप्रेसवे मराठवाड़ा और पश्चिमी महाराष्ट्र से होकर गुजरेगा जहां पर पहले इन दोनों स्थानों को जोड़ने के लिए जाने में जहां पहले 21 घंटे लगते थे वहीं पर अब नागपुर 8 से 10 घंटे में देश के मेट्रो शहरों से जुड़ जाएगा और कहा कि इस प्रकार निर्माण क्षेत्र के व्यापारियों और डेवलपर्स को एक बड़ा अवसर मिलेगा।

खेलना है 20 ओवर का मैच

आपको बताते चलें कि, इसे लेकर डिप्टी सीएम ने आगे कहा, “हमारे कार्यकाल में केवल ढाई साल बचे हैं. हम जानते हैं कि हमें 20 ओवर का मैच खेलना है. कम समय में हम ज्यादा से ज्यादा काम करेंगे. दोनों (मुख्यमंत्री एकनाथ) शिंदे और मैं परियोजनाओं में तेजी लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Maharashtra News Nagpur news deputy CM devendra fadnavis Nagpur-Goa Express will be built soon Nagpur-Goa Expressway Nagpur-Goa Expressway will be built on the lines of Samridhi Expressway
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें