नागपुर। Nagpur Fire Incident इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर महाराष्ट्र के नागपुर जिले में सोमवार सुबह एक फैक्टरी में लगी आग में झुलसकर तीन लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए।
जाने क्या है पूरी घटना
एक अधिकारी ने बताया कि सोनेगांव निपाणी ग्राम पंचायत एमआईडीसी क्षेत्र में कटारिया एग्रो प्राइवेट लिमिटेड में पूर्वाह्न 11 बजे आग लग गई। घटनास्थल पर दमकल की गाड़ियों को भेजा गया और आग बुझाने का अभियान शुरू किया गया।
At least three people were killed while several others were after fire broke out at a company in MIDC, Nagpur. Fire fighters are on the spot trying to douse the fire. Further details awaited. DyCM Devendra Fadnavis has expressed grief over the unfortunate incident.#Nagpur #Fire pic.twitter.com/1tF23iKRln
— Viraj Deshpande (@VirajDeshTOI) April 24, 2023
उप मुख्यमंत्री फडणवीस ने कही बात
महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सूचित किया कि घटना में तीन मजदूरों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हुए हैं। उन्होंने ट्वीट किया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और आग पर काबू पा लिया गया है।