Advertisment

Dolly Chaiwalla: बिल गेट्स को चाय पिलाने वाले डॉली चाय वाला ने जताई ये इच्छा, चाय पिलाने वाले सेलिब्रिटी Tea Seller का इंटरव्यू

Dolly Chaiwalla: पिछले दिनों बिल गेट्स ने सोशल मीडिया पर अकसर वायरल होने वाले डॉली के हाथों की चाय पी और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया।

author-image
Kalpana Madhu
Dolly Chaiwalla: बिल गेट्स को चाय पिलाने वाले डॉली चाय वाला ने जताई ये इच्छा, चाय पिलाने वाले सेलिब्रिटी Tea Seller का इंटरव्यू

हाइलाइट्स 

  • डॉली की टपरी पर चाय पीते दिखे बिल गेट्स
  • वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी शेयर किया 
  • बिल गेट्स बोले-'एक चाय देना प्लीज'
Advertisment

Dolly Chaiwalla: माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स इस समय भारत के दौरे पर हैं। पिछले दिनों बिल गेट्स ने सोशल मीडिया पर अकसर वायरल होने वाले डॉली के हाथों की चाय पी और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया।

डॉली चाय वाले (Dolly Chaiwalla) ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, ''मुझे बिल्कुल नहीं पता था वो (बिल गेट्स) कौन हैं? जब नागपुर अगले दिन आया तो मुझे पता लगा कि मैंने किसको चाय पिलाई है। गेटस ने चाय पीने के दौरान वाउ (Wow) कहा था। ''

Advertisment

   दक्षिण की फिल्मों से एडॉप्ट किया है चाय बनाने की स्टाइल

चाय बनाने की स्टाइल पर डॉली ने कहा कि मैंने चाय बनाने की यह स्टाइल दक्षिण की फिल्मों से  एडॉप्ट किया है। मुझे काफी खुशी हो रही है। जब डॉली से पूछा गया कि आगे अब आप किसको चाय पिलाना चाहते हैं तो उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी का नाम लिया।

डॉली ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी हमारे पास आएंगे तो हम उन्हें पक्का चाय पिलाएंगे। डॉली ने कहा कि मैं बस लोगों को चाय पिलाकर उनके चेहरे पर खुशी लाना चाहता हूं।

   डॉली की चाय को बिल गेट्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किया शेयर

सोशल मीडिया पर बेहद फेमस डॉली चायवाले की दुकान पर हाल ही में बिल गेट्स चाय पीने पहुंचे थे। उन्होंने डॉली चायवाले को खास अंदाज में 'वन चाय प्लीज' बोलकर चाय का आर्डर दिया था ।

Advertisment

बता दें कि डॉली अनोखे तरीके से चाय बनाने के लिए काफी लोकप्रिय हैं। वे सोशल मीडिया पर काफी वायरल होते रहते हैं। बिल गेट्स ने पिछले दिनों डॉली की चाय पी थी और यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी शेयर किया था, जो कि अब  वायरल हो गया है ।

इंस्टाग्राम पर बिल गेट्स के इस वीडियो को 28 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया था, जबकि हजारों यूजर्स ने कॉमेंट किया।

   भारत को बताया इनोवेशन की जगह

वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए बिल गेट्स ने लिखा कि भारत को इनोवेशन की जगह बताई । उन्होंने कहा कि आप भारत में जहां जाएंगे, वहां इनोवेशन है। यहां तक कि एक सिंपल सी चाय के कप में भी इनोवेशन है ।

Advertisment

   कौन है डॉली चायवाला?

नागपुर के सदर इलाके के वीसीए स्टेडियम के पास डॉली चायवाला की चाय की दुकान है।  डॉली चाय वाला सोशल मीडिया सेलिब्रिटी है।  नागपुर में लोग दूर-दूर से इस फेमस चाय वाले की दुकान पर चाय पीने आते हैं।

अपने चाय के साथ ही डॉली अपने खास स्टाइल और अंदाज के लिए भी लोगों के बीच जाने जाते हैं।

News PM Modi Bill Gates pm modi news Nagpur bill gates video Dolly Chai Wala On Bill Gates Dolly Chai Wala On PM Modi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें