Advertisment

Nagpur: पहाड़ी इलाके में खुला पक्षियों और मोर के लिए बर्ड रेस्टोरेंट, भोजन का लुत्फ आते है पक्षी

नागपुर (Nagpur) के राजभवन (Raj Bhawan) में  पक्षियों के लिए एक बर्ड रेस्टोरेंट (bird restauran) खोला गया है, जो बेहद खास है।

author-image
Bansal news
Nagpur: पहाड़ी इलाके में खुला पक्षियों और मोर के लिए बर्ड रेस्टोरेंट, भोजन का लुत्फ आते है पक्षी

नागपुर। गर्मी में जहां पर इंसान ही नहीं पक्षी का हाल भी बेहाल है वहीं पर पक्षियों के लिए एक खास खबर सामने आई है जहां पर नागपुर (Nagpur) के राजभवन (Raj Bhawan) में  पक्षियों के लिए एक बर्ड रेस्टोरेंट (bird restauran) खोला गया है, जो बेहद खास है।

Advertisment

पक्षियों को एक जगह पर मिलेगा भोजन

आपको बताते चलें कि, यह बर्ड रेस्टोरेंट मोर ही नहीं सभी प्रकार के पक्षियों के लिए उपयोगी है जिसे तैयार रमेश योले नामक व्यक्ति ने किया है। जिसे लेकर उन्होंने बताया कि, ये बर्ड रेस्‍टोरेंट उन्‍होंने खुद के पैसों से खोला है। इसमें 80 हजार रुपये का खर्च आया है। यहां मोर समेत सभी तरह के पक्षी भोजन के लिए आते हैं।

7 दिनों तक नहीं आया था कोई पक्षी

रमेश योले ने बताया कि, जब हमने खोला था तब यहां पर 7 दिनों तक कोई भी पक्षी नहीं आया था। अब सुबह-दोपहर-रात तक हम दाना डालते हैं और पक्षी उन्हें आकर खाकर चले जाते हैं। 15 किलो दाना एक वक़्त में ख़त्म हो जाता है। हमने जंगलों में भी पानी की व्यवस्था की है

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें