Advertisment

Nagpur Big Accident: खापरखेड़ा संयंत्र में मशीन के गिरने से बड़ा हादसा दो श्रमिकों की मौत

महाराष्ट्र राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी (महाजेनको) के यहां खापरखेड़ा संयंत्र में बुधवार देर रात एक ‘स्टेकर रिक्लेमर मशीन’ के केबिन के गिरने से दो श्रमिकों की मौत हो गई।

author-image
Bansal News
Nagpur Big Accident:  खापरखेड़ा संयंत्र में मशीन के गिरने से बड़ा हादसा दो श्रमिकों की मौत

नागपुर।Nagpur Big Accident महाराष्ट्र राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी (महाजेनको) के यहां खापरखेड़ा संयंत्र में बुधवार देर रात एक ‘स्टेकर रिक्लेमर मशीन’ के केबिन के गिरने से दो श्रमिकों की मौत हो गई।अधिकारियों ने एक विज्ञप्ति में बताया कि यह हादसा देर रात एक बजकर 50 मिनट पर हुआ।

Advertisment

जाने कैसे हुआ हादसा

उन्होंने बताया कि मशीन का केबिन असंतुलित होने के बाद गिर गया, जिसके कारण मशीन चला रहे दो लोगों की मौत हो गई। विज्ञप्ति में बताया गया कि मृतकों की पहचान महाजेनको के कर्मी संतोष मेशराम (30) और संविदा पर काम करने वाले प्रवीण शेंदे (35) के रूप में की गई है। संयंत्र के मुख्य अभियंता राजू घुगे ने कहा कि बिजली कंपनी मृतकों के परिवारों को मुआवजा देगी और यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाएगी कि इस तरह की घटना दोबारा न हो।

मामले में होगी कार्रवाई

विज्ञप्ति में बताया गया कि बिजली कंपनी ने इस हादसे के बाद तीन ऑपरेशन इंजीनियर के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें