/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Chandra-Shekhar-Aazad.webp)
Chandra-Shekhar-Aazad rohini viral post
Chandra Ghavri -Shekhar-Aazad Rohini Viral Post: उत्तर प्रदेश के नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद रावण से खुद को पीड़ित होने का दावा करके आत्महत्या की धमकी देने वाली इंदौर की डॉ. रोहिणी घावरी अब फिर एक एक्स पोस्ट को लेकर सुर्खियों में हैं।
गुरुवार को उन्होंने सोशल मीडिया पर एक के बाद एक दो पोस्ट करके चुनौती दी है।
जिसमें उन्होंने कहा है कि जो भी उनकी बताई गई बातें AI या फेक साबित कर दे, उसे वे ₹1 करोड़ इनाम में देंगी। रोहिणी, जो दावा करती हैं कि उन्हें नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद रावण से पीड़ित किया गया, ने गुरुवार को एक के बाद एक दो पोस्ट प्रकाशित कर कहा कि वे सार्वजनिक रूप से कुछ महत्वपूर्ण सच्चाइयाँ उजागर करने वाली हैं और इसके लिए उल्टी गिनती भी शुरू कर दी है।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Rahini-viral-post.webp)
दूसरी पोस्ट में लिखा है कि उनकी एक पोस्ट में लिखा था कि “कल मैं जो सच्चाई समाज के सामने रखूंगी, उसे AI या फेक साबित करने वाले को 1 करोड़ इनाम” — और उन्होंने यह भी कहा कि सच छिपाया नहीं जा सकेगा।
रोहिणी, जो जनपावर मिशन की प्रमुख बताई जा रही हैं, ने यह भी घोषणा की कि वे धोखेबाजों के खिलाफ और अपने स्वाभिमान की रक्षा के लिए एक हजार महिलाओं की एक टीम तैयार कर रही हैं और जो भी बहन-बेटियां इस मुहिम से जुड़ना चाहती हैं, उनसे संपर्क करने को कहा।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/rohini-viral-post-1.webp)
इससे पहले रोहिणी ने X पर तीन पोस्ट चार-चार घंटे के अंतराल पर शेयर किए, जिनमें उन्होंने आत्महत्या की बात तक की। एक पोस्ट में उन्होंने चंद्रशेखर, उनकी पत्नी और बच्चों की तस्वीर साझा करते हुए भावनात्मक और तीखे शब्द लिखे. “मेरा जीवन बर्बाद कर के खुशियाँ मना रहा है… आज ही तेरे नाम पर जहर खाऊंगी” — और साथ ही प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) को टैग करते हुए लिखा कि अगर उनकी मौत हो भी जाए तो उनकी लाश भारत वापस न लायी जाए, क्योंकि उन्हें सुनने वाला कोई नहीं मिला।
यह भी पढ़ें: MP में कार्बाइड गन पर एक्सन, भोपाल में आरोपी-मोहम्मद ताहा पर FIR दर्ज
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें