Advertisment

MP: “मेरे दावे को AI या फेक साबित करो, 1 करोड़ इनाम पाओ”-इंदौर की डॉ. रोहिणी घावरी का चंद्रशेखर आजाद "रावण" पर बड़ा आरोप

Chandra Ghavri -Shekhar-Aazad Rohini Viral Post: “मेरे दावे को AI या फेक साबित करो, 1 करोड़ इनाम पाओ”-इंदौर की डॉ. रोहिणी घावरी का चंद्रशेखर आजाद "रावण" पर बड़ा आरोप nagina-sansad-chandrashekhar-azad-dr-rohini-ghavri-indore-tweet-post-viral-hindi-news-pds

author-image
Preeti Dwivedi
विज्ञापन दुनिया के दिग्गज पीयूष पांडे का निधन: ‘फेविकोल’ से ‘अब की बार मोदी सरकार’ तक याद रहेंगे आइकॉनिक कैंपेन

Chandra-Shekhar-Aazad rohini viral post

Chandra Ghavri -Shekhar-Aazad Rohini Viral Post: उत्तर प्रदेश के नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद रावण से खुद को पीड़ित होने का दावा करके आत्महत्या की धमकी देने वाली इंदौर की डॉ. रोहिणी घावरी अब फिर एक एक्स पोस्ट को लेकर सुर्खियों में हैं।

Advertisment

गुरुवार को उन्होंने सोशल मीडिया पर एक के बाद एक दो पोस्ट करके चुनौती दी है।

जिसमें उन्होंने कहा है कि जो भी उनकी बताई गई बातें  AI या फेक साबित कर दे, उसे वे ₹1 करोड़ इनाम में देंगी। रोहिणी, जो दावा करती हैं कि उन्हें नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद रावण से पीड़ित किया गया, ने गुरुवार को एक के बाद एक दो पोस्ट प्रकाशित कर कहा कि वे सार्वजनिक रूप से कुछ महत्वपूर्ण सच्चाइयाँ उजागर करने वाली हैं और इसके लिए उल्टी गिनती भी शुरू कर दी है।

publive-image

दूसरी पोस्ट में लिखा है कि उनकी एक पोस्ट में लिखा था कि “कल मैं जो सच्चाई समाज के सामने रखूंगी, उसे AI या फेक साबित करने वाले को 1 करोड़ इनाम” — और उन्होंने यह भी कहा कि सच छिपाया नहीं जा सकेगा।

Advertisment

रोहिणी, जो जनपावर मिशन की प्रमुख बताई जा रही हैं, ने यह भी घोषणा की कि वे धोखेबाजों के खिलाफ और अपने स्वाभिमान की रक्षा के लिए एक हजार महिलाओं की एक टीम तैयार कर रही हैं और जो भी बहन-बेटियां इस मुहिम से जुड़ना चाहती हैं, उनसे संपर्क करने को कहा।

publive-image

इससे पहले रोहिणी ने X पर तीन पोस्ट चार-चार घंटे के अंतराल पर शेयर किए, जिनमें उन्होंने आत्महत्या की बात तक की। एक पोस्ट में उन्होंने चंद्रशेखर, उनकी पत्नी और बच्चों की तस्वीर साझा करते हुए भावनात्मक और तीखे शब्द लिखे. “मेरा जीवन बर्बाद कर के खुशियाँ मना रहा है… आज ही तेरे नाम पर जहर खाऊंगी” — और साथ ही प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) को टैग करते हुए लिखा कि अगर उनकी मौत हो भी जाए तो उनकी लाश भारत वापस न लायी जाए, क्योंकि उन्हें सुनने वाला कोई नहीं मिला।

यह भी पढ़ें:  MP में कार्बाइड गन पर एक्सन, भोपाल में आरोपी-मोहम्मद ताहा पर FIR दर्ज

Advertisment

nagina sansad Chandrashekhar Azad Dr. Rohini Ghavri Indore tweet post viral hindi news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें