/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/ceT7k6o0-sddefault-1.webp)
नागदा के बड़नगर से आई ये खबर किसी बॉलीवुड फिल्म की कहानी से कम नहीं! दो परिवारों के बीच रिश्ता तय हो रहा था —बेटे और बेटी की शादी की बात चल रही थी। बातचीत के सिलसिले में दोनों घरों का आना-जाना बढ़ा, और इसी दौरान वो हुआ जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। होने वाले समधी और समधन, यानी लड़के के पिता और लड़की की मां के बीच नज़दीकियां बढ़ने लगीं... दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई, और शादी की तैयारियों के बीच ही दोनों एक दिन अचानक गायब हो गए। जब परिवारों ने देखा कि समधी और समधन दोनों नदारद हैं, तो सबके होश उड़ गए! शादी का माहौल मातम में बदल गया और मामला सीधा थाने पहुंच गया। पुलिस में शिकायत दर्ज हुई और तभी इस ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’ का खुलासा हुआ। अब सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं....बच्चों की शादी तो रह गई, लेकिन बड़ों ने अपनी लव स्टोरी खुद बना ली.... पुलिस फिलहाल दोनों की तलाश में जुटी है, और इलाके में यही चर्चा है कि प्यार की ये कहानी अब कोर्ट-कचहरी में लिखी जाएगी या आगे कुछ और मोड़ लेगी?
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें