Advertisment

Nagda liquor Party Viral Video : सरकारी अस्पताल की छत पर शराब पार्टी, वीडियो वायरल

author-image
Preeti Dwivedi
Nagda liquor Party Viral Video : सरकारी अस्पताल की छत पर शराब पार्टी, वीडियो वायरल

नागदा। Nagda liquor Party Viral Video नए साल के लिए बस ​कुछ ही घंटे शेष रह गए हैं। ऐसे में हर जगह पार्टी का माहौल नजर आ रहा है। mp news लेकिन ऐसे में लोग कुछ ऐसी जगहों पर भी जश्न मना रहे हैं जहां मरीजों का डेरा है। जी हां इस समय नागदा के एक सरकारी अस्पताल में कुछ लोगों द्वारा govt hospital शराब पार्टी का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया है। हालांकि ऐसी जानकारी सामने आई है कि पार्टी में शामिल लोग अस्पताल के नहीं हैं।

Advertisment

शुक्रवार रात का वीडियो बताया जा रहा है —
जानकारी के अनुसार वायरल वीडियो शुक्रवार रात का है। जहां सरकारी अस्पताल की छत पर शराब पार्टी चल रही है। मामला इंगोरिया रोड पर शासकीय अस्पताल का बताया जा रहा है। अभी तक जो जानकारी प्राप्त हुई है उसके अनुसार वीडियो में जो लग नजर आ रहे हैं वे अस्पताल में ​सीलिंग का काम कर रहे थे। उन लोगों द्वारा पार्टी की जा रही थी। इस काम से संबंधित ठेकेदारों को भी नोटिस जारी करने संबंधी कार्रवाई की जा रही है।

MP Breaking News nagda news mp nagda news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें