/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/Nagar-Singh-Chauhan-Resign-1.webp)
हाइलाइट्स
दिल्ली जाएंगे नागर सिंह चौहान
जेपी नड्डा से करेंगे मुलाकात
पद छीनने से हैं नाराज
Nagar Singh Chauhan Resign: मध्य प्रदेश की मोहन सरकार में कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान आज दिल्ली जाएंगे। वहां पहुंचकर केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे।
आपको बता दें कि मंत्री नागर सिंह चौहान वन और पर्यावरण विभाग छीनने से नाराज हैं, जिसके चलते उनके बगावती सुर देखने को मिले थे। इसके बाद बीजेपी शीर्ष नेतृत्व एक्टिव हो गया और उन्हें दिल्ली तलब कर दिया गया।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1815604936672964906
नागर सिंह चौहान ने इस्तीफा देने की कही थी बात
कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान वन विभाग छीनने से नाराज है। इसके चलते उन्होंने बगावती तेवर अपनाते हुए मंत्री पद से इस्तीफा देने की धमकी दी।
इतना ही नहीं उन्होंने तो ये बात भी कही है कि अगर बात को नहीं सुना गया तो झाबुआ-रतलाम संसदीय सीट से उनकी पत्नी अनीता नागर सिंह चौहान (Member of Parliament Anita Nagar Singh Chauhan) भी अपने पद से इस्तीफा दे देंगी।
इसे देखते हुए बीजेपी ने भी डैमेज कंट्री की कवायद तेज करते हुए उन्हें दिल्ली तलब किया है। आज वे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (National President JP Nadda) से मुलाकात करेंगे।
इस बात हैं नाराज
दरअसल, रविवार 21 जुलाई 2024 को रामनिवास रावत को वन एवं पर्यावरण विभाग का मंत्री बना दिया गया। ये विभाग नागर सिंह चौहान के पास था। उनसे वन एवं पर्यावरण विभाग उन्हें बिना बताए रामनिवास रावत को दे दिया। इस बात से नाराज नागर सिंह चौहान ने अपने मंत्री पद से इस्तीफा देने की बात कही।
पत्नी अनीता सिंह चौहान को बजट सत्र में जाने से रोका
आपको बता दें कि संसद में वित्त मंत्री आम बजट पेश करेंगी। इस बजट में सभी सांसदों को पहुंचना है, इस बजट सत्र में नागर सिंह चौहान की पत्नी अनीता चौहान को भी जाना था, लेकिन दिन में ये घटनाक्रम होने के बाद वे दिल्ली जाने से रोक लिया गया।
नागर सिंह चौहान ने बंसल न्यूज को बताया यहां सुनें
नागर सिंह चौहान ने बंसल न्यूज को बताया कि जब अलीराजपुर जिले में बीजेपी का झंडा उठाने वाला कोई नहीं था, उस समय मैंने बीजेपी को अलीराजपुर में खड़ा किया। मैं लगातार 5 चुनाव बीजेपी से लड़ा और 4 बार विधायक बना।
अफसोस इस बात का है जिन्होंने जी-जान लगाकर पार्टी को खड़ा किया। कई परिवार खपाए, लेकिन इसके बाद भी पार्टी यदि जमीन पर काम करने वाले नेता का पद छीनकर कांग्रेस से आए हुए लोगों को दे देती है तो बड़ा दुख होता है।
मैंने अलीराजपुर जिले के बीजेपी कार्यकर्ताओं से मिलकर ये तय किया है कि आने वाले समय में पार्टी से इस्तीफा दूंगा। मैं आदिवासी समाज की सेवा करने वाला कार्यकर्ता हूं और जो मेरे पास विभाग बचा है अनुसूचित जाति विभाग इस विभाग में जिले में नाम मात्र के ही लोग हैं।
मुझे ऐसी स्थिति में इस्तीफा दे देना चाहिए। मैं विधायक बनकर भी अलीराजपुर जिले की जनता की अच्छे से सेवा करता रहूंगा।
पत्नी भी दे सकती हैं सांसद पद से इस्तीफा
नागर सिंह चौहान ने बसंल न्यूज को बताया कि लोकसभा का चुनाव जब आया तो न तो मैने बीजेपी से टिकट मांगा और नहीं मेरी पत्नी ने, लेकिन फिर भी बीजेपी पार्टी की ऐसी कौनसी मजबूरी थी कि बिना मांगे मेरी पत्नी को टिकट दे दिया था। टिकट देने के बाद मेरी पत्नी ने अलीराजपुर और झाबुआ से बड़े बहुमत से जीत हासिल की थी।
पार्टी ने मुझसे बिना पूछे मेरा पद कांग्रेस से आए नेता को दे दिया। इस बात से मैं नाराज हूं और आने वाले समय में मैं और मेरी पत्नी दोनों इस्तीफा दे देंगे।
ये खबर भी पढ़ें: मोहन कैबिनेट की बैठक आज: कर्मचारियों का DA बढ़ाने के प्रस्ताव पर लग सकती है मुहर, विकासकार्यों की समीक्षा भी करेंगे CM
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें