Advertisment

Nagar Singh Chauhan: आखिर कैसे माने नागर सिंह चौहान, जानें क्या था पूरा मामला

Nagar Singh Chauhan: बेहतर भविष्य के आश्वासन पर माने नागर सिंह चौहान: शिवराज और VD शर्मा ने दी समझाइश; दिल्ली से लौटकर CM से की थी मुलाकात

author-image
Preetam Manjhi
Nagar Singh Chauhan: आखिर कैसे माने नागर सिंह चौहान, जानें क्या था पूरा मामला

हाइलाइट्स 

  • बेहतर भविष्य के आश्वासन पर माने नागर सिंह चौहान
  • शिवराज और VD शर्मा ने दी थी समझाइश
  • दिल्ली से लौटकर CM से की थी मुलाकात
Advertisment

Nagar Singh Chauhan: अपने पद के छिन जाने के बाद मंत्री पद से इस्तीफा देने पर अड़े मंत्री नागर सिंह चौहान ने मंगलवार देर रात CM मोहन यादव से मुलाकात की। सीएम हाउस में देर रात तक मीटिंग चलने के बाद वे मान गए हैं।

आपको बता दें कि नागर सिंह चौहान मंगलवार सुबह दिल्ली गए थे, लेकिन केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात नहीं होने के बाद वे वापस लौटकर रात में ही सीएम हाउस पहुंचे। यहां देर रात तक बैठक चली, इसके बाद उनके तेवरों में थोड़ी नर्मी आई।

बैठक में मुख्यमंत्री मोहन यादव, वीडी शर्मा और संगठन मंत्री हितानंद शर्मा मौजूद थे। ऐसा बताया जा रहा है कि नागर सिंह चौहान को भविष्य में बेहतर पद का आश्वासन दिया गया, जिसके बाद वे मान गए।

Advertisment

जेपी नड्डा से मिलने गए थे दिल्ली

आपको बता दें कि वन एवं पर्यावरण विभाग रामनिवास रावत को देने के बाद नागर सिंह चौहान काफी नाराज थे, जिसके चलते वे मंगलवार सुबह दिल्ली गए थे।

यहां वे बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलकर अपनी बात कहने वाले थे, लेकिन उनकी मुलाकात सिर्फ केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा और प्रदेश संगठन से हुई थी। इसके बाद वे दिल्ली से वीडी शर्मा के साथ भोपाल लौट आए थे।

इन अटकलों ने पकड़ा जोर

नागर सिंह नाराजगी की वजह से कुछ अटकलों ने भी जोर पकड़ा। उनकी पत्नी और रतलाम सांसद नागर सिंह चौहान केंदीय बजट पेश होने के दौरान सदन में उपस्थित नहीं रहीं।

Advertisment

हालांकि बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने इस बात की पुष्टि की कि वे सदन में मौजूद रहीं थी। हालांकि बजट के दिन ये सुनने में ये जरूर आ रहा था कि वे सदन में नहीं पहुंची थी।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1815947383366095103

वीडियो में खुद को बताया विधायक

नागर सिंह चौहान ने दिल्ली में नेताओं से चर्चा करने के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया था, जिसमें उन्होंने कहा कि ‘मैं नागर सिंह चौहान विधायक अलीराजपुर, आज भारत माता के वीर सपूत चंद्रेशेखर कि जयंती पर पहली बार उनकी धरती पर नमन करने नहीं आ पा रहा हूं। इसका मुझे खेद है।’

आगे युवाओं से अपील करते हुए कहा कि हम सभी अमर शहीत आजाद से प्रेरणा लेते हुए भारत मां की सेवा में अपना जीवन अर्पित करें। वीडियो के आखिरी में फिर से दोहराया ‘मैं नागर सिंह चौहान, विधायक अलीराजपुर।’

Advertisment

रात 12 बजे के बाद सत्ता संगठन में लौटी मुस्कुराहट

CM हाउस में बैठक के दौरान सीएम मोहन यादव और प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ संगठन मंत्री हितानंद मौजूद थे। देर रात तक चली बैठक में नागर सिंह को भविष्य में अच्छे पद का आश्वासन दिया गया, जिसके बाद वे मान गए कि अब मंत्री पद से इस्तीफा नहीं देंगे।

ये खबर भी पढ़ें: MP में जमकर बरस रहे बदरा: छतरपुर में टापू पर फंसे रहे 59 लोग, आज इन 20 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें