Advertisment

उज्जैन के निगम अधिकारियों को मिलेगी आधी सैलरी: इंदौर हाईकोर्ट का आदेश, ठेकेदार का पेमेंट नहीं करने पर लगाई फटकार

Nagar Nigam Officer Salary Half: उज्जैन नगर निगम की लापरवाही की सजा अब सभी निगम ऑफिसर्स को मिलेगी। हाईकोर्ट से सैलरी हॉफ करने आदेश

author-image
Rohit Sahu
उज्जैन के निगम अधिकारियों को मिलेगी आधी सैलरी: इंदौर हाईकोर्ट का आदेश, ठेकेदार का पेमेंट नहीं करने पर लगाई फटकार

Nagar Nigam Officer Salary Half: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने उज्जैन नगर निगम को ठेकेदार विमल जैन को चार सप्ताह में पूरा भुगतान करने का आदेश दिया। कोर्ट ने कहा कि अगर भुगतान नहीं होता है, तो अधिकारियों का वेतन आधा कर दिया जाए। चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैत ने उज्जैन नगर निगम की आर्थिक स्थिति पर सवाल उठाया और सरकार को जांच के लिए निर्देश दिए हैं।

Advertisment
ठेकेदार को पेमेंट नहीं देने पर हाईकोर्ट सख्त

दरअसल उज्जैन नगर निगम (Ujjain Nagar Nigam) ने ठेकेदार विमल जैन को चार साल पहले तालाब सौंदर्यीकरण का ठेका दिया था। विमल जैन ने ठेका लेने के बाद काम में 70 लाख रुपये खर्च किए। इसके बाद निगम ने आर्थिक हालातों का हवाला देकर काम रोक दिया। साथ ही ठेकेदार को 70 लाख रुपए पेमेंट नहीं दी। इसपर विमल जैन ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की। कोर्ट ने नगर निगम की आर्थिक स्थिति पर सवाल उठाया और कहा कि अगर निगम भुगतान नहीं कर सकता है, तो सरकार इसे अपने अधीन ले। कोर्ट ने नगर निगम को चार सप्ताह में भुगतान करने का आदेश दिया।

जब तक ठेकेदार का पमेंट न हो अधिकारियों की सैलरी हॉफ

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने एक महत्वपूर्ण फैसले में कहा है कि उज्जैन नगर निगम को चार सप्ताह के भीतर ठेकेदार विमल जैन को पूरा भुगतान करना होगा। यदि ऐसा नहीं होता है, तो नगर निगम कमिश्नर के खिलाफ अवमानना का मामला चलेगा। इसके अलावा, चीफ जस्टिस ने यह भी कहा है कि जब तक ठेकेदार को भुगतान नहीं हो जाता, तब तक अधिकारियों का वेतन आधा कर दिया जाए।

यह भी पढ़ें: Vijaypur में गोलीकांड के बाद गुस्से में Jitu Patwari, MP सरकार पर लगाए गंभीर आरोप!
Advertisment
निगम कमिश्नर ने बताई थी फंड की कमी

नगर निगम द्वारा 2020 से भुगतान नहीं करने के मामले में जनवरी 2024 में याचिका दायर की गई थी। नगर निगम ने फंड की कमी का हवाला देते हुए भुगतान करने से इनकार कर दिया। इस मामले में अब तक पांच सुनवाई हो चुकी हैं, लेकिन नगर निगम की ओर से अभी तक कोई फाइल नहीं दाखिल की गई है। निगम कमिश्नर ने एक शपथ पत्र दिया है, जिसमें फंड की कमी की बात कही गई है।

यह भी पढ़ें: सहायक जिला आबकारी रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार: असिस्टेंट एक्साइज कमिश्नर के कहने पर शराब दुकान चलाने के बदले मांगे थे 5 लाख

salary officers MP High Court reduce Nagar Nigam Officer Salary Half High Court Indore banch ujjain municipal corporation
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें