भोपाल। कोहेफिजा क्षेत्र में एक होटल सामने आज सुबह नगर निगम का अमला (Nagar Nigam Bhopal) अवैध गुमठियों पर कार्रवाई करने पहुंचा था। नगर निगम के अमला द्वारा कई गुमठियों को जब्त किया गया है। वही नगर निगम अधिकारी द्वारा अवैध गुमठियों और अतिक्रमण (bhopal encroachment) पर कार्रवाई होते देख एक व्यक्ति ने नगर निगम अधिकारियों को धमकी दे डाली।
देख लेने की धमकी दे डाली
बताया जा रहा है कि व्यक्ति ने अतिक्रमण प्रभारी कमर साकिब व प्रभारी नासिर खान को ही देख लेने की धमकी दे डाली। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार अतिक्रमण अमला लगातार भू माफिया के विरुद्ध कार्रवाई कर रहा है। उसके बाद भी भू माफियों के हौसलें इतने बुलंद है कि वे अधिकारी और कर्मचारी को खुले आम धमकी दे रहे है।
शासन प्रशासन का डर ही खत्म हो गया
लोगों का कहना है कि भू- माफियाओं के हौसले इस कदर बढ़ गए हैं सरकारी गाइडलाइन के विरुद्ध अवैध कब्जा करने के बाद भी शासन प्रशासन का डर ही खत्म हो गया है। अगर ऐसे भू माफियाओं पर सख्त कार्यवाई नहीं हुई तो लगातार अवैध कब्जे होते रहेंगे।