Advertisment

Nagar Nigam Bhopal : अवैध गुमटियों पर अतिक्रमण पर कार्रवाई करने पहुंचा अमला, अधिकारियों को मिली धमकी

author-image
Bansal News
Nagar Nigam Bhopal : अवैध गुमटियों पर अतिक्रमण पर कार्रवाई करने पहुंचा अमला, अधिकारियों को मिली धमकी

भोपाल। कोहेफिजा क्षेत्र में एक होटल सामने आज सुबह नगर निगम का अमला (Nagar Nigam Bhopal)  अवैध गुमठियों पर कार्रवाई करने पहुंचा था। नगर निगम के अमला द्वारा कई गुमठियों को जब्त किया गया है। वही नगर निगम अधिकारी द्वारा अवैध गुमठियों और अतिक्रमण  (bhopal encroachment)  पर कार्रवाई होते देख एक व्यक्ति ने नगर निगम अधिकारियों को धमकी दे डाली।

Advertisment

encroachment

देख लेने की धमकी दे डाली

बताया जा रहा है कि व्यक्ति ने अतिक्रमण प्रभारी कमर साकिब व प्रभारी नासिर खान को ही देख लेने की धमकी दे डाली। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार अतिक्रमण अमला लगातार भू माफिया के विरुद्ध कार्रवाई कर रहा है। उसके बाद भी भू माफियों के हौसलें इतने बुलंद है कि वे अधिकारी और कर्मचारी को खुले आम धमकी दे रहे है।

encroachment

शासन प्रशासन का डर ही खत्म हो गया
लोगों का कहना है कि भू- माफियाओं के हौसले इस कदर बढ़ गए हैं सरकारी गाइडलाइन के विरुद्ध अवैध कब्जा करने के बाद भी शासन प्रशासन का डर ही खत्म हो गया है। अगर ऐसे भू माफियाओं पर सख्त कार्यवाई नहीं हुई तो लगातार अवैध कब्जे होते रहेंगे।

Bansal Group Bansal News MP CG Breaking News CG Breaking News MP Breaking News bansal bhopal news bansal mp news bansal mp today news bansalnews mp news in hindi latest mp news in hindi Bhopal Encroachment Nagar Nigam Bhopal nagar nigam bhopal news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें