/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/lkllkkkkkkkkkkk.jpg)
भारत सरकार देश के प्रत्येक प्रदेश की संस्कृति, सभ्यता , खान-पान , खेल-कूद , परंपरा , ऐतिहासिक स्थानों के बारे में लोगों को बताने और दिखाने के लिए "एक भारत श्रेष्ठ भारत " कार्यक्रम संचालित कर रही है। इसी कडी में एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के तहत संचालित युवा संगम अभियान के तहत NIT नागालैंड के 43 युवा छात्र-छात्राएं छत्तीसगढ़ प्रवास पर आए है और छत्तीसगढ़ NIT के छात्र-छात्राएं नागालैंड गए हुए है।
यह भी पढ़ें... Surguja News: वीडियो वायरल न करने के लिए युवक ने की 50 हजार की मांग, युवती ने दर्ज कराया मामला
15 जून से 20 जून तक छत्तीसगढ का भ्रमण करने आए नागालैंड NIT के छात्र-छात्राएं आज महासमुंद जिले के ऐतिहासिक नगरी सिरपुर के भ्रमण पर पहुंचे। जहां ये छात्र- छात्राएं लक्ष्मण मंदिर , तिवर देव विहार , सुरंग टीला , महादेव मंदिर आदि का भ्रमण कर काफी उत्साहित थे।
छत्तीसगढ़ के लोग काफी अच्छे हैं
भ्रमण पर आए छात्र- छात्राओं ने मीडिया को बताया कि प्रधानमंत्री के कारण हम लोगों को ये मौका मिला। छत्तीसगढ़ के लोग काफी अच्छे हैं । खासकर जो मेहमान नवाजी यहां के लोगों के द्वारा की जाती है वह काफी सराहनी है। छत्तीसगढ़ के सिरपुर का इतिहास काफी कुछ बंया करता है। हम लोग नागालैंड जाकर लोगों से कहेंगे कि छत्तीसगढ़ जाकर एक बार जरुर देखना चाहिए ।
गौरतलब है कि इस युवा संगम में 18 वर्ष से 35 वर्ष के युवा शामिल है और ये टीम 20 जून तक छत्तीसगढ़ के अलग- अलग स्थानो पर जाकर यहां की संस्कृति, कल्चर , खान-पान ,खेलकूद आदि के संदर्भ मे जानकारी लेगी।
ये भी पढ़ें…
Morena news: रेत माफिया के खतरनाक स्टंट, सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
Nitin gadkari statement: कांग्रेस में शामिल होने पर केंद्रीय मंत्री गडकरी ने क्या कहा था, जाने
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें