नई दिल्ली। गृह मंत्री अमित शाह Amit Shah सोमवार को संसद के दोनों सदनों में नगालैंड Nagaland Firing की घटना पर बयान दे सकते हैं। उक्त घटना में सुरक्षा बलों की गोलीबारी में 14 आम नागरिक मारे गए थे। संसदीय सूत्रों ने बताया कि शाह पहले लोकसभा में और फिर राज्यसभा में बयान दे सकते हैं।असम पुलिस ने रविवार को कहा कि नगालैंड के मोन जिले में सुरक्षा बलों द्वारा गोलीबारी की लगातार तीन घटनाओं में 14 लोगों की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक गोलीबारी की पहली घटना संभवतः गलत पहचाने जाने का मामला था।
Google Chrome AI Tool: फ्रॉड वेबसाइट्स का पर्दाफाश करेगा Google Chrome का AI Tool, जानें कैसे करें इस टूल का इस्तेमाल
Google Chrome AI Tool for Fake Websites: क्या आप भी ऑनलाइन सर्च के लिए पॉपुलर इंटरनेट ब्राउजर गूगल क्रोम का...