Advertisment

Nagaland Election 2023: विधानसभा चुनावों के लिये सिर्फ 200 नामांकन वैध ! 13 दलों के प्रत्याशी प्रतिस्पर्धा में

निर्वाचन आयोग ने नगालैंड विधानसभा चुनावों के लिये नामांकन पत्रों की जांच के बाद 222 आवेदनों में 22 को अवैध पाया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

author-image
Bansal News
Nagaland Election 2023: विधानसभा चुनावों के लिये सिर्फ 200 नामांकन वैध ! 13 दलों के प्रत्याशी प्रतिस्पर्धा में

कोहिमा। Nagaland Election 2023: निर्वाचन आयोग ने नगालैंड विधानसभा चुनावों के लिये नामांकन पत्रों की जांच के बाद 222 आवेदनों में 22 को अवैध पाया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य में 27 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए 225 प्रत्याशियों ने नामांकन भरा था जिनमें से तीन बाद में चुनाव मैदान से हट गये थे।

Advertisment

200 नामांकन पाए गए वैध

उन्होंने बताया कि जिन 200 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र वैध पाये गये उनमें चार महिलाएं हैं। सत्तारूढ़ नेशनल डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी), भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ), कांग्रेस, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी), जनता दल यूनाईटेड, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) राइजिंग पीपुल्स पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी समेत 13 दलों ने अपने प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारे हैं।

2 मार्च को मतों की गिनती

बीस से अधिक निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनाव मैदान में ताल ठोक रहे हैं। नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तारीख शुक्रवार है। मतों की गिनती दो मार्च को होगी।

election Nagaland nagaland in hindi nagaland news nagaland tour nagaland tourism nagaland vlog nagaland web series Assembly Election 2023 nagaland election facts about nagaland in hindi nagaland facts in hindi nagaland north east india nagaland tourist spots north east state nagaland meghalaya elections 2023 elections 2023 election date 2023 nagaland 2023 nagaland best tourist places nagaland elections 2023 super market dimapur nagaland
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें