Advertisment

Australian Open Tennis Tournament 2021: बेरांकिस से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हुए नागल

Australian Open Tennis Tournament 2021: बेरांकिस से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हुए नागल

author-image
Bansal news
Australian Open Tennis Tournament 2021: बेरांकिस से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हुए नागल

image source- @nagalsumi

मेलबर्न। भारत के सुमित नागल (Sumit Nagal) आज पहले दौर में लिथुआनिया के रिकॉर्डस बेरांकिस के खिलाफ हार के साथ ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट (Australian Open Tennis Tournament 2021) से बाहर हो गए। नागल को ताकतवर मैदानी स्ट्रोक खेलने वाले बेरांकिस (Berankis) के खिलाफ दो घंटे और 10 मिनट में 2-6, 5-7, 3-6 से हार का सामना करना पड़ा। नागल को पिछले हफ्ते ऑस्ट्रेलिया ओपन के तैयारी टूर्नामेंट में भी दुनिया के 72वें नंबर के खिलाड़ी के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी।

Advertisment

23 साल के नागल ने दूसरे सेट में लगातार चार गेम जीतकर वापसी करने की कोशिश की लेकिन बेरांकिस (Berankis)के दबदबे को तोड़ने में नाकाम रहे। दुनिया के 144वें नंबर के खिलाड़ी नागल को बेरांकिस के सटीम और ताकतवर मैदानी स्ट्रोक के खिलाफ रक्षात्मक रवैया अपनाना पड़ा और अंत में उन्हें इसका नुकसान हुआ। नागल ने कुछ मौकों पर कड़ी टक्कर दी लेकिन बेरांकिस अहम अंकों को जीतने में सफल रहे।

पहले सेट में 2-3 के स्कोर पर सर्विस करते हुए भारतीय खिलाड़ी ने फोरहैंड बाहर मारकर बेरांकिस को तीन ब्रेक प्वाइंट दिए और लिथुआनिया के खिलाड़ी ने फोरहैंड विनर (Forehand winner) के साथ दूसरे अंक जीतकर 4-2 की बढ़त बनाई। इससे पहले नागल को तीसरे गेम में 40-0 के स्कोर पर तीन ब्रेक प्वाइंट मिले लेकिन वह इनका फायदा नहीं उठा पाए। दूसरे गेम में भी बेरांकिस हावी रहे। उन्होंने दो बार नागल की सर्विस तोड़कर 4-0 की बढ़त बनाई। नागल ने इसके बाद दो बार बेरांकिस की सर्विस तोड़कर स्कोर 4-4 कर दिया।

बेरांकिस ने इस बीच कुछ सहज गल्तियां की और नागल को आसानी से अंक बनाने दिए। लिथुआनियाई खिलाड़ी हालांकि इसके बाद संभल गया और अहम मौकों पर अंक जुटाते हुए जीत दर्ज करने में सफल रहा। सिंगल्स में भारतीय चुनौती खत्म हो गई है और अब सभी की नजरें युगल खिलाड़ियों रोहन बोपन्ना, दिविज शरण और अंकित रैना पर टिकी हैं।

Advertisment
Bansal News INTERNATION NEWS SPORT NEWS AUS OPEN 2021 Australian Open Tennis Tournament 2021 Berankis FOREHAND WINNER Melbourne Sumit Nagal
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें