Advertisment

बर्थडे पर नागा चैतन्य की नई फिल्म का ऐलान: दिसंबर में रचाने जा रहे शादी, बोले- शोभिता मेरे अंदर की कमी को पूरा करती है

Naga Chaitanya New Movie: साउथ के मशहूर एक्टर नागा चैतन्य जल्द ही शोभिता धुलिपाला के साथ शादी रचाने वाले हैं। इसी बीच उन्होंने नई फिल्म का भी ऐलान कर दिया है।

author-image
Ujjwal Rai
Naga Chaitanya Shobhita

Naga Chaitanya Shobhita

Naga Chaitanya New Movie: साउथ के मशहूर एक्टर नागा चैतन्य जल्द ही शोभिता धुलिपाला के साथ शादी रचाने वाले हैं। आज (23 नवंबर) एक्टर नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि वह अपने लाइफ के नए पड़ाव की शुरुआत करने के लिए बहुत एक्साइटेड हैं।

Advertisment

NC24 में नजर आएंगे चैतन्य

वहीं, आज उनके बर्थडे पर उनकी अपकमिंग फिल्म (Naga Chaitanya New Movie) का भी ऐलान कर दिया गया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर नई फिल्म NC24 के बारे में बताया।

https://twitter.com/chay_akkineni/status/1860218199587062221

बताया जा रहा है कि इस फिल्म (Naga Chaitanya New Movie) में चैतन्य पौराणिक थ्रिलर का मुख्य किरदार निभाएंगे, जिसे एसवीसीसी और सुकुमार राइटिंग के बैनर तले बीवीएसएन प्रसाद और सुकुमार द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित किया जाएगा। इस फिल्म के साथ, चैतन्य युवा निर्देशक कार्तिक दंडू के साथ हाथ मिला रहे हैं।

पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में एक्टर

[caption id="attachment_703249" align="alignnone" width="667"]publive-image शोभिता ने शादी से पहले की रश्मों की फोटोज शेयर कीं[/caption]

Advertisment

नागा चैतन्य फिल्म (Naga Chaitanya New Movie) के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से भी सुर्खियों में हैं। वे दिसंबर में शोभिता धुलिपाला (Sobhita Dhulipala) से शादी रचाने जा रहे हैं। हाल ही में शोभिता ने शादी से पहले की रस्मों की कुछ तस्वीरें साझा की थीं। उसके बाद कपल का वेडिंग कार्ड हुआ, जिससे उनकी शादी की सारी डिटेल्स पता चल गई है। कार्ड से दोनों की वेडिंग की कंफर्म डेट का भी सामने आई है।

Varun Dhawan की फैमिली प्लानिंग सुन क्यों मायूस हुईं सामंथा?

मुझे जन्मदिन मनाना पसंद है: नागा चैतन्य

एक्टर नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) ने अपने जन्मदिन के बारे में कहा कि- 'मुझे अपना जन्मदिन मनाना पसंद है, लेकिन इसे सादगी से मनाना और अपने करीबी दोस्तों और परिवार के साथ मनाना पसंद है।'

उन्होंने कहा कि बर्थडे पर उन्हें करीबियों के साथ इसलिए पसंद क्योंकि एक दिन के लिए अपने कम्फर्ट जोन में रहते हैं और अपने दिमाग को रिचार्ज करते हैं।

Advertisment

दिसंबर में शादी करेंगे कपल

Naga Chaitanya-Sobhita

बता दें कि नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) और शोभिता धुलिपाला (Sobhita Dhulipala) 4 दिसंबर को हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में शादी करेंगे। उनकी शादी पारंपरिक तेलुगु रीति-रिवाज से होगी। जब उनसे शादी के बारे में सवाल किया गया तो, एक्टर ने कहा कि उन्हें शादी को लेकर कोई घबराहट नहीं है। बल्कि वे बहुत एक्साइटेड हैं। पेट में तितलियां उड़ रही हैं।

शोभिता मुझे समझती है: नागा चैतन्य

नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) ने अपनी होने वाली वाइफ के बारे में कहा कि- शोभिता (Sobhita Dhulipala) से शादी करने के लिए वे एक्साइटेड हैं। उन्होंने कहा कि- शोभिता मुझे खूबसूरती से समझती है और मेरे अंदर की कमी को पूरा करती है।

3 साल पहले टूटी थी पहली शादी

Naga Chaitanya and samantha ruth

नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) ने पहली शादी मशहूर एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) से की थी। दोनों सबसे पसंदीदा कपल्स में से एक थे। दोनों अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'ये माया चेसावे' के सेट पर मिले और प्यार हो गया।

Advertisment

दोनों ने एक-दूसरे को कई सालों तक डेट किया और फिर साल 2017 में शादी कर ली थी। हालांकि, उन्होंने 4 साल बाद अलग होने का फैसला किया। नागा चैतन्य और सामंथा ने अक्टूबर 2021 में अलग होने की घोषणा की थी।

ये भी पढ़ें...हमारा कनेक्शन अच्छा है, पाकिस्तानी एक्ट्रेस संग अफेयर पर बोले बादशाह!

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें