Advertisment

Australian Open: नडाल और मेदवेदेव प्री-क्वार्टरफाइनल में पहुंचे, कोरोना की वजह से 5 दिन दर्शकों की बैन हैं एंट्री

नडाल और मेदवेदेव प्री-क्वार्टरफाइनल में पहुंचे, कोरोना की वजह से 5 दिन दर्शकों की बैन हैं एंट्री, Nadal and Medvedev reach pre-quarterfinals in Australian Open

author-image
Bansal news
Australian Open: नडाल और मेदवेदेव प्री-क्वार्टरफाइनल में पहुंचे, कोरोना की वजह से 5 दिन दर्शकों की बैन हैं एंट्री

मेलबर्न। (एपी) विश्व रैंकिग में दूसरे स्थान पर काबिज स्पेन के रफेल नडाल (Australian Open) सोमवार को 13वीं बार ऑस्ट्रेलियाई ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में सफल रहे। अपने रिकार्ड 21वें गैंडस्लैम खिताब का सपना पूरा करने की कोशिश में लगे नडाल ने विश्व रैंकिंग में 16वें स्थान पर काबिज फाबियो फोगनिनि को 6-3, 6-4, 6-2 से हराया। नडाल और रोजर फेडरर के नाम 20-20 गैंडस्लैम खिताब जीतने का रिकार्ड है। क्वार्टर फाइनल में उनका सामना रैकिंग में पांचवें स्थान पर काबिज स्टेफानोस सिटिसिपास और नौवें रैंकिंग के खिलाड़ी माटेओ बेरेटिनी के बीच खेले जाने वाले मुकाबले के विजेता से होगा।

Advertisment

पुरुष वर्ग में चौथी वरीयता प्राप्त मेदवेदेव ने पहली बार आस्ट्रेलियाई ओपन के क्वार्टर (Australian Open) फाइनल में जगह बनायी। उन्होंने अमेरिका के 192वी रैंकिंग के मैकेंजी मैकडोनाल्ड को 6-4, 6-2, 6-3 से हराया। यूएस ओपन 2019 के उप विजेता मेदवेदेव का अगला मुकाबला हमवतन आंद्रे रूबलेव से होगा। रूबलेव के खिलाफ 22वीं रैंकिंग के खिलाड़ी कैस्पर रूड चोटिल होकर मुकाबले से बाहर हो गये । महिला एकल में जेसिका पेगुला और जेनिफर ब्राडी ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी।

अमेरिका की 26 वर्षीय पेगुला ने उक्रेन की पांचवीं वरीयता प्राप्त इलिना स्वितलोना को 6-4, 3-6, 6-3 से हराकर उलटफेर किया। यह पहला अवसर है जबकि उन्होंने शीर्ष दस में शामिल किसी खिलाड़ी को पराजित किया। पेगुला का सामना अब हमवतन ब्राडी से होगा। पेनसेलवेनिया की रहने वाली 25 वर्षीय ब्राडी ने क्रोएशिया की डोना वेकिच को 6-1, 7-5 से शिकस्त दी।

Advertisment
Bansal News bansal breaking news International News Today SPORT NEWS sports breaking news Australian Open Australian Open Tennis Tournament 2021 ausopen ATP cup final badminton tournament breaking news international international sports day
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें