Advertisment

Bajrang Punia: कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल लाने वाले बजरंग पूनिया को NADA ने किया सस्पेंड, जानें पूरा मामला

Bajrang Punia: भारत के स्टार पहलवान बजरंग पूनिया को पेरिस ओलंपिक से पहले बड़ा झटका लगा है. NADA

author-image
Rohit Sahu
Bajrang Punia: कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल लाने वाले बजरंग पूनिया को NADA ने किया सस्पेंड, जानें पूरा मामला

Bajrang Punia: भारत के स्टार पहलवान बजरंग पूनिया को पेरिस ओलंपिक से पहले बड़ा झटका लगा है. शनल एंटी डोपिंग एजेंसी (NADA) ने उन्हें सस्पेंड कर दिया है. हालांकि यह सस्पेंशन स्थाई नहीं है. बजरंग ने मार्च में सोनीपत में आयोजित हुए राष्ट्रीय ट्रायल्स के दौरान अपना डोप सैम्पल नहीं भेजा था. इसी के चलते उनक पर यह बड़ी कार्रवाई की गई है. बता दें जब तक उनका निलंबन नहीं हटता वे किसी भी टूर्नामेंट या ट्रायल में भाग नहीं ले पाएंगे.

Advertisment

ये है पूरा मामला 

दरअसल 10 मार्च को NADA ने बजरंग को अपना सैम्पल देने के लिए कहा था. हालांकि, पहलवान बजरंग पुनिया ने ऐसा नहीं किया. जिसके बाद NADA ने इसकी जानकारी वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी (WADA) को दे दी. इसके बाद दोनों ने मिलकर बजरंग के खिलाफ नोटिस जारी किया और उनसे जवाब मांगा. एजेंसी ने पूनिया से पूछा कि आखिरी उन्होंने टेस्ट देने से इनकार क्यों किया? वहीं बजरंग पूनिया ने कहा कि उन्हें टेस्टिंग के लिए एक्सपायर डेट वाली किट दी गई थी.

आंदोलन के कारण चर्चा में आए थे

बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) उस आंदोलन का हिस्सा भी थे जिसमें साक्षी मलिक और विनेश फोगाट के साथ भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाए थे. इस प्रदर्शन के दौरान वे चर्चा में आए थे. बता दें कि ट्रायल में बजरंग से उनके पेशाब का नमूना देने को कहा गया था. इस साल पेरिस ओलंपिक होने वाला है. ऐसे में बजरंग जल्द से जल्द इस पूरे मामले को खत्म करना चाहेंगे. 7 मई तक उन्हें लिखित स्पष्टीकरण देना है.

यह भी पढ़ें: Summer Cold: क्या आप भी हैं सर्दी-जुकाम की समस्या से परेशान, जानें क्या है Summer Cold, इन घरेलू नुस्खों से करें बचाव

Advertisment

बजरंग बोले एक्सपायर किट थी

इस मामले पर बजरंग ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए कहा कि मैंने कभी भी NADA अधिकारियों को सैम्पल देने से मना नहीं किया है. उन्होंने मेरा सैम्पल लेने के लिए एक्सपायरी किट भेजी थी. इसपर क्या कार्रवाई हुई पहले उसका जवाब आप दीजिए और फिर मेरा डोप टेस्ट ले लीजिए. उन्होंने आगे कहा कि मेरे वकील विदुष सिंघानिया आपके पत्र का जवाब समय अनुसार दे देंगे.

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें