नई दिल्ली। बैंकिंग सेक्टर में नौकरी की चाह रखने वाले ग्रेजुएट्स के लिए सुनहरा मौका। नेशनल बैंक ऑफ एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (NABARD) ने 153 पदों पर भर्ती को लेकर नोटिफकेशन जारी किया है। जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक यह भर्तियां असिस्टेंट मैनेजर के पदों के लिए निकाली गई हैं। अगर आप भी नेशनल बैंक ऑफ एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (NABARD) में काम करना चाहते हैं तो 7 अगस्त तक नाबार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट https://nabard.org/ पर इन भर्तियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
शैक्षिक योग्यता( education qualification)
नाबार्ड में असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यार्थी को ग्रेजुएशन अनिवार्य है। वहीं सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी के लिए कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन होना जरूरी है। वहीं एससी, एसटी दिव्यांग उम्मीदवारों को 55 फीसदी के साथ ग्रेजुएशन मांगा गया है।
चयन प्रक्रिया
नाबार्ड द्वारा जारी किए नोटिफिकेशन के मुताबिक भर्ती के लिए पहले प्रीलिम्स एग्जाम लिया जाएगा। वहीं यह एग्जाम अगस्त के अंतिम सप्ताह में कराया जा सकता है। इस एग्जाम में पास हुए उम्मीदवारों का मेन एग्जाम लिया जाएगा। वहीं परीक्षा में पास हुए उम्मीदवारों का इंटरव्यू लिया जाएगा।