Advertisment

NABARD Grade A Bharti: नाबार्ड करेगा ग्रेड A अधिकारियों की भर्ती, कल से शुरू होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, ऐसे करें आवेदन

NABARD Grade A Bharti 2024: नाबार्ड अपनी वेबसाइट nabard.org पर ग्रेड ए के पद के लिए भर्ती नोटिफिकेशन प्रकाशित करेगा।

author-image
Kalpana Madhu
NABARD Grade A Bharti: नाबार्ड करेगा ग्रेड A अधिकारियों की भर्ती, कल से शुरू होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, ऐसे करें आवेदन

हाइलाइट्स

  • 150 पदों पर होगी भर्ती
  • कल से कर लें आवेदन
  • नाबार्ड में ऑफिसर की नौकरी

NABARD Grade A Bharti 2024: राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) अपनी वेबसाइट nabard.org पर ग्रेड ए के पद के लिए भर्ती नोटिफिकेशन प्रकाशित करेगा।

Advertisment

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 27 जुलाई से यानि की कल से शुरू होंगे और 15 अगस्त तक जारी रहेंगे।

बता दें कि ग्रेड A अधिकारी के 150 पद खाली हैं और उन्हे भरे जाने के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी। अभ्यर्थी अप्लाई करने से पहले उससे जुड़ी तमाम जानकारी यहाँ देख सकते हैं।

नाबार्ड ग्रेड A भर्ती 2024 एलिजबिलिटी

भर्ती के लिए इतनी चाहिए आयु सीमा

अभ्यर्थी की उम्र अधिकतम 21 साल से 30 साल तक होनी चाहिए और अभ्यर्थी एक भारतीय नागरिक होना चाहिए।

Advertisment

आयु में छूट का विवरण

एससी (SC) /एसटी (ST) : 5 वर्ष

ओबीसी (OBC): 3 वर्ष

पीडब्ल्यूबीडी (सामान्य): 10 वर्ष

पीडब्ल्यूबीडी (SC/ST): 15 वर्ष

पीडब्ल्यूबीडी (OBC): 13 वर्ष

1984 के दंगों में मारे गए पीड़ितों के बच्चे/परिवार के सदस्य: 5 वर्ष

आपातकालीन कमीशन प्राप्त अधिकारी/विशिष्ट शर्तों के साथ अल्प सेवा कमीशन प्राप्त अधिकारी: 5 वर्ष

विशिष्ट स्थिति वाले भूतपूर्व सैनिक: 5 वर्ष

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

सामान्य वर्ग के लिए, किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए ।

न्यूनतम ग्रेड प्वाइंट औसत 60% (SC/ST/pwbd आवेदक: 55%) के साथ; या स्नातकोत्तर डिग्री, MBA/PGDM न्यूनतम ग्रेड प्वाइंट औसत 55% (SC/ST/PwBD  आवेदक: 50%) के साथ; या CA/CS/ICWA या भारत सरकार या University Grants Commission द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थानों से PHD होना चाहिए।

Advertisment

यह भी पढ़ें:IRCTC Tamilnadu Package: मात्र 5 हजार के टूर पैकेज में लें ऊटी की हसीन वादियों के मजे, ठहरने के साथ ये सुविधा भी मुफ़्त

सिलेक्शन प्रोसेस

नाबार्ड ग्रेड ए 2024 के लिए चयन प्रक्रिया में प्रारंभिक (Prelims), मुख्य (Mains)और साक्षात्कार (Interview) शामिल हैं

प्रारंभिक: यह खंड 200 अंकों का है और इसे पूरा करने के लिए कुल समय 120 मिनट है।

Advertisment

मुख्य परीक्षा: मुख्य चरण में 210 मिनट और 200 अंक होते हैं।

परीक्षा का साक्षात्कार भाग 50 अंकों का होता है। ग्रेड 'ए' (पी एवं एसएस) के अधिकारियों के लिए साक्षात्कार चरण होता है, जिसमें संभावित 100 में से अंक दिए जाते हैं।

इस आसान प्रक्रिया से ऐसे करें आवेदन

सबसे पहले नाबार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं

उसके बाद ऑनलाइन आवेदन लिंक पर जाएं

एक नया पेज खुलेगा (ibpsonline.ibps.in). 'नए पंजीकरण के लिए यहां क्लिक करें' टैब पर क्लिक करें।

अपना प्रोविजनल रजिस्टर नंबर और पासवर्ड प्राप्त करने के लिए आपको रजिस्टर पूरा करना होगा।

आपको दिए गए पंजीकरण संख्या और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें।

आवेदन पत्र को ध्यानपूर्वक पूरा करें तथा उसकी प्रमाणिकता की दोबारा जांच करें।

नाबार्ड ग्रेड ए घोषणा 2023 पीडीएफ में दिए गए दिशानिर्देशों के अनुसार आवश्यक फाइलें अपलोड करें।

अपने नाबार्ड ग्रेड ए आवेदन पत्र को अंतिम रूप में जमा करने से पहले उसका पूर्वावलोकन अवश्य देख लें।

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Job Bharti: जगदलपुर में पहले चरण में 3 हजार लोगों को सीधे रोजगार, इस प्रक्रिया से मिलेगा काम आगे और अवसर

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें