हाइलाइट्स
- शिवपुरी के पिछोर की घटना
- पुलिस-प्रशासन मौके पर जुटा
- मौके पर मामले की जांच जारी
Madhya Pradesh Shivpuri: मध्यप्रदेश (MP) के शिवपुरी (Shivpuri) जिले से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक मकान पर आसमान से गोला गिरा है! जिससे पूरा मकान ध्वस्त हो चुका है। इस घटना में एक महिला घायल हो चुकी है। घटना पिछोर (Pichhor) के ठाकुर बाबा कॉलोनी की है। पुलिस जांच में जुटी हुई है। घायल महिला को अस्पताल रेफर किया गया।
गोले के अवशेष सीमेंट के रूप में देखे
पिछोर में घर पर आसमान से गोला गिरने के बाद लोग घरों से बाहर निकल आए। लोगों को जहां से सूचना मिली उस ओर दौड़ पड़े। कुछ देर बाद स्पष्ट हुआ कि मकान ध्वस्त (house demolished) हुआ है। दावा किया जा रहा है कि आसमान से गोला गिरने से मकान की यह स्थिति हुई है। गोले के कुछ अवशेष देखे जाने का भी दावा है। गोले के अवशेष सीमेंट के रूप में देखे गए।
ग्रामीणों की मदद से मलबा हटा रहे
मौके पर स्थानीय पुलिस (Police) और प्रशासन पहुंच चुका है। घायल महिला को इलाज के लिए रेफर करने के बाद जांच में जुट गए। स्थानीय प्रशासन की मदद से लोगों को सुरक्षित रखने में जुटा। इस बीच ग्रामीणों की मदद से मलबा भी हटाने का काम शुरू कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: MP में अब सर्विस बुक ऑनलाइन: सरकारी कर्मचारियों की नियुक्ति से रिटायरमेंट तक का डाटा होगा ऑनलाइन