/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/asdghjkl.jpg)
Tamil Nadu: सेना के एक जवान के वीडियो ने सभी को हैरान कर दिया है। जवान ने वीडियो के जरिए बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि तमिलनाडु के नागपट्टिनम जिले के कदवासल गांव में लोगों के एक समूह ने उनकी पत्नी को बेरहमी से पीटा। जवान की पत्नी फिलहाल अस्पताल में भर्ती है और उसका इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार, वीडियो में दिख रहा जवान के नाम प्रभाकरन है। वह सेना में हवलदार के पद पर है और कश्मीर में पोस्टेड है।
यह भी पढ़ें... Chhattisgarh: तीन सफेद बाघ के शावकों ने बढ़ाई मैत्री बाग चिड़ियाघर की रौनक, जानें कब से देख सकेंगे
120 लोगों ने मेरी पत्नी को पीटा
वायरल वीडियो में घुटने मुड़े और हाथ जोड़े दिख रहे हवलदार प्रभाकरन ने कहा, ''मेरी पत्नी एक जगह पट्टे पर दुकान चलाती है। उसे 120 लोगों ने पीटा और दुकान का सामान बाहर फेंक दिया। मैंने एसपी को याचिका भेजी है और उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। डीजीपी साहब कृपया मदद करें। उन्होंने मेरे परिवार पर चाकुओं से हमला किया और धमकी दी। मेरी पत्नी को अर्धनग्न कर दिया गया और बुरी तरह पीटा गया।”
— Lt Col N Thiagarajan Veteran (@NTR_NationFirst) June 10, 2023
उधर, तमिलनाडु पुलिस ने मामले को बढ़ा चढ़ाकर पेश करना का आरोप जवान पर लगा दिया। पुलिस के मुताबिक, कुमार नाम के एक व्यक्ति ने प्रभाकरन के ससुर सेल्वामूर्ति को पांच साल की अवधि के लिए 9.5 लाख रुपये में रेणुगंबल मंदिर की जमीन पर बनी एक दुकान को पट्टे पर दिया था। कुमार के बेटे रामू अपने पिता के निधन के बाद दुकान वापस चाहते थे। इसलिए वह पैसा लौटाने को राजी हो गया और इसी साल 10 फरवरी को एक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। प्रभाकरन के ससुर सेल्वमूर्ति, पैसे लेने से इनकार करते हुए दुकान छोड़ने से इनकार करते हैं।
10 जून को, रामू, सेल्वमूर्ति के बेटों, जीवा और उदया को पैसे देने के लिए दुकान पर गया, जिन्होंने रामू के साथ मारपीट की। पुलिस ने कहा कि जीवा ने रामू के सिर पर चाकू से वार किया था।
#tiuvannamalai_district_police#tvmpolice#TVMalaipolice#tnpolice
திருவண்ணாமலை மாவட்ட காவல்துறை pic.twitter.com/LBmmX6ogaG— Tiruvannamalai District Police (@TVMalaiPolice) June 11, 2023
तमिलनाडु पुलिस ने आगे दावा किया कि हाथापाई के दौरान मौजूद लोग रामू के समर्थन में आ गए और दुकान से सामान बाहर फेंक दिया गया। पुलिस ने कहा कि हालांकि प्रभाकरन की पत्नी कीर्ति और उसकी मां दुकान के अंदर थीं, भीड़ ने उन्हें नहीं पीटा।
पत्नी को गंभीर चोटें आने की बात को पुलिस ने खंडन करते हुए कहा कि यह सच नहीं है। कीर्ति ने शाम को खुद को अस्पताल में भर्ती कराया। दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें... गर्मी के कारण 15 जून से नहीं खुलेंगे स्कूल, MP में दिखा चक्रवात ‘विपरजॉय’ का असर
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें