Advertisment

टीचर्स डे पर शिक्षक संदर्भ समूह की नई पहल: 5 सितंबर से चलाएगा मेरा विद्यालय मेरे शिक्षक अभियान, शिक्षकों का होगा सम्मान

My School My Teacher Abhiyan: टीचर्स डे पर शिक्षक संदर्भ समूह की नई पहल, 5 सितंबर से चलाएगा मेरा विद्यालय मेरे शिक्षक अभियान

author-image
Preetam Manjhi
My-School-My-Teacher-Abhiyan

My School My Teacher Abhiyan: टीचर्स डे पर शिक्षक संदर्भ समूह एक नई पहल शुरू करने जा रहा है। समूह 5 सितंबर (राष्ट्रीय शिक्षक दिवस) से 5 अक्टूबर (विश्व शिक्षक दिवस) तक ‘मेरा विद्यायल मेरे शिक्षक’ अभियान चलाएगा। इसके तहत प्राइमरी स्कूल के शिक्षकों को याद करते हुए उन्हें सम्मानित किया जाएगा।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1830500487260459448

शिक्षक दिवस से होगी अभियान की शुरूआत

आपको बता दें कि शिक्षक संदर्भ समूह 5 सितंबर यानी कि शिक्षक दिवस से प्रदेश स्तरीय लोक अभियान के रूप में मेरा विद्यालय मेरे शिक्षक अभियान आयोजित करेगा। इस अभियान के तहत सभी लोग अपने-अपने प्राइमरी स्कूल जाकर अपने प्राइमरी शिक्षकों को सम्मानित करेंगे। इसके लिए सभी से अनुरोध किया गया है कि वे अपने अनुभवों को ‘मेरे शिक्षक’ के रूप में लिखें।

कब से कब तक चलेगा अभियान?

‘मेरा विद्यालय मेरे शिक्षक’ अभियान 5 सितंबर (राष्ट्रीय शिक्षक दिवस) से शुरू होकर 5 अक्टूबर (विश्व शिक्षक दिवस) को समाप्त होगा। ये अभियान प्रदेशभर में एक महीने चलेगा।

प्राइमरी शिक्षकों का होगा सम्मान

शिक्षक संदर्भ समूह के सभी साथियों के नाम अपील जारी करते हुए समूह के संस्थापक समन्वयक डॉ दामोदर जैन ने कहा है कि 5 सितंबर (राष्ट्रीय शिक्षक दिवस) के अवसर पर समूह के सभी साथी अपने प्राइमरी स्कूल को याद करते हुए अपने शिक्षकों के पास जाएंगे और उन्हें सम्मान अर्पित करेगें।

Advertisment

सभी साथियों से यह भी कहा गया है कि वे अपने प्राइमरी स्कूल शिक्षक के पास जाएं और थोड़ी देर उनके पास बैठें। उनको उपहार स्वरूप कुछ भेंट कर उनको सुनें। उनकी बातों को ध्यान से सुन-समझ कर अपने जीवन में उतारें।

ये है अभियान का मुख्य उद्देश्य

समूह के राज्य समन्वयक डॉ बिजेंद्र सिंह भदौरिया ने सभी शिक्षकों से संवाद करते हुए कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य खुद को बड़ा समझने की बजाय अपने प्राइमरी शिक्षकों को महत्व देना है। अपने विद्यालय के साथ जिन शिक्षकों ने प्राइमरी स्कूल में पढ़ाया-सिखाया है, उनका सम्मान करना है।

समूह चाहता है कि सभी को शिक्षक दिवस के अवसर पर अपने गुरु के साथ रहना चाहिए। जिन्होंने आपको बड़ा बनाया है, वे हमेशा आपसे बड़े रहेंगे। सभी को अपने गुरु से मार्गदर्शन प्राप्त करना चाहिए। शिक्षक संदर्भ समूह ने स्पष्ट किया है कि जो लोग अपनी अनुभूतियां लिखेंगें, उनका समूह द्वारा प्रकाशन भी किया जा सकता है।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: MP Weather Update: MP के इन जिलों में तेज बारिश का अलर्ट, अगले 3 दिन तक बना रहेगा बारिश का दौर

5th September Teachers Day: शिक्षा दिवस पर मिलिए पराग दिवान से गरीब बच्चों को दे रहे मुफ्त कोचिंग

hindi news bhopal news MP news एमपी खबर हिंदी खबर भोपाल खबर mera vidyalaya mera teacher abhiyan new initiative of teacher reference group on teacher's day teachers will be honored teacher's day 2024 मेरा विद्यालय मेरा शिक्षक अभियान शिक्षक दिवस पर शिक्षक संदर्भ समूह की नई पहल शिक्षकों को किया जाएगा सम्मानित शिक्षक दिवस 2024 टीचर्स डे  2024
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें