MWC 2024 Event: स्पेन के बार्सिलोना में आगामी 26 फरवरी से मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस का आगाज होने जा रहा है. इस मेगा टेक इवेंट में दुनिया भर से की कई बड़ी टेक कंपनियां शिरकत करेंगी.
जानकारी के मुताबिक इस मेगा टेक इवेंट देश भर की कंपनियों के कई बड़े प्रोडक्ट लॉन्च होने की संभावना है.
साथ ही इस इवेंट में कंपनियां अपने अपकमिंग प्रोडक्ट को भी शोकेस कर सकती हैं.
ये कंपनियां लेंगी भाग
MWC 2024 इवेंट में HONOR, Tecno, Lenovo, HMD, Xiaomi, ZTE , शाओमी, रियलमी, सैमसंग और विवो जैसी स्मार्ट फोन बनाने वाली दिग्गज कंपनियां अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन का शोकेस कर सकतें हैं.
इसके साथ ही एचपी,डेल और लेनोवो के लैपटॉप लांच कर सकती है. कई AI कंपनियां भी अपने नए प्रोडक्ट्स पेश कर सकती हैं.
ऐसे करें इवेंट में रजिस्ट्रेशन
बता दें इस इवेंट काआयोजन GSMA की ओर से किया जा रहा है। GSMA के अनुसार MWC 2024 इवेंट में करीब एक लाख विजिटर्स आ सकतें है.
अगर आप इस इवेंट का मजा उठाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा. इसके लिए आपको www.mwcbarcelona.com वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
रजिस्ट्रेशन के बाद आपको पास मिल जाएगा और आप इवेंट विजिट कर सकते हैं.
इन ब्रांड्स ये प्रोडक्ट होंगे पेश
HMD इवेंट में बजट और मिड-रेंज सेगमेंट में स्मार्टफोन पेश कर सकती है.
Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Pro और Xiaomi 14 Ultra को अन्वीलिंग कर सकती है.
Honor इवेंट में मैजिक वी2 के साथ अपनी आने वाली सीरिज, मैजिक 6 को अन्वीलिंग कर सकती है.
ecno कंपनी MWC 2024 में स्मार्टफोन और AIoT (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ऑफ थिंग्स) प्रोडक्ट्स और AI और AR जैसे डिवाइस की एक सीरिज पेश कर सकती है.