
हाइलाइट्स
- मुजफ्फरनगर सड़क हादसा: कार ट्रक से टकराई
- हादसे में 6 की मौत, 2 गंभीर घायल
- सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों को संवेदना दी
Muzaffarnagar Road Accident: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले से ताजा सड़क हादसा समाचार सामने आया है। मंगलवार तड़के तितावी थाना क्षेत्र के बायपास पर स्थित जयदेव होटल के पास एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक से टकरा गई। इस भयानक मुजफ्फरनगर सड़क हादसा में कार में सवार छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत जिला अस्पताल मुजफ्फरनगर में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/WdnjmghF-car.webp)
हादसे का कारण – नींद की झपकी और तेज रफ्तार
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Muzaffarnagar-Road-Accident-truck-car-crash-6-dead-2-injured-hindi-news-zxc-300x189.webp)
सूत्रों के अनुसार, कार में सवार लोग हरिद्वार में अपने बुज़ुर्ग सदस्य की अस्थियां विसर्जित करने के लिए जा रहे थे। कार तेज गति से चल रही थी और ड्राइवर को नींद की झपकी आ गई, जिसके चलते कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। पास के लोग और स्थानीय निवासियों ने घायल और फंसे यात्रियों को बाहर निकाला।
पुलिस कार्रवाई और जांच
पुलिस को हादसे की सूचना मिलते ही वह तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। ट्रक को कब्जे में लिया गया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई है। यह मुजफ्फरनगर सड़क हादसा 2025 राज्य में सड़क सुरक्षा की गंभीरता को दोबारा उजागर करता है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संज्ञान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस भीषण सड़क हादसे का संज्ञान लेते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने घायलों के बेहतर इलाज के लिए संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि ऐसे हादसों को रोकने के लिए प्रदेश में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना आवश्यक है।
UP Employee DA Hike: यूपी 8 लाख कर्मचारियों को मिलेगा 7,000 रुपये तक दिवाली बोनस, 3% बढ़ेगा मंहगाई भत्ता
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/uttar-pradesh-government-diwali-bonus-2025-employee-da-hike-hindi-news-zxc.webp)
प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार की घोषणा के बाद अपने अराजपत्रित (नॉन-गज़ेटेड कर्मचारी या वह सरकारी कर्मचारी जिसकी नियुक्ति और सेवा की शर्तें भारत के आधिकारिक गजट या सरकारी राजपत्र में प्रकाशित नहीं होती हैं) और दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए दीपावली बोनस देने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें