/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/HIV-Positive-Family-Muzaffarnagar.webp)
हाइलाइट्स
मुजफ्फरनगर में परिवार निकला HIV पॉजिटिव
रक्तदान जांच में हुआ संक्रमण का खुलासा
ART सेंटर में तीनों का इलाज शुरू
HIV Positive Family Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक तीन साल के बच्चे समेत पूरा परिवार HIV पॉजिटिव पाया गया। यह खुलासा तब हुआ जब परिवार के एक सदस्य ने रक्तदान शिविर (blood donation camp) में हिस्सा लिया और जांच के दौरान उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद बाकी परिवार की जांच कराई गई तो पत्नी और बच्चे की रिपोर्ट भी पॉजिटिव निकली।
रक्तदान शिविर से खुला संक्रमण का मामला
हाल ही में मुजफ्फरनगर में एक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया था। नियमों के अनुसार, दान किए गए रक्त की जांच प्रयोग से पहले की जाती है। इसी जांच में एक युवक की रिपोर्ट HIV पॉजिटिव आई। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तत्परता दिखाते हुए युवक के परिवार की जांच कराई, जिसमें उसकी पत्नी और तीन वर्षीय बच्चा भी संक्रमित पाए गए। फिलहाल तीनों का इलाज जिला अस्पताल स्थित एंटी रेट्रो वायरल थेरेपी (ART) सेंटर में शुरू कर दिया गया है।
संक्रमित दंपती के नवजात की मौत से बढ़ी चिंता
इसी बीच मेडिकल कॉलेज मेरठ में एक और दुखद मामला सामने आया, जहां HIV पॉजिटिव दंपती के नवजात बच्चे की जन्म के छह दिन बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। जिला अस्पताल से प्रसव के लिए मेरठ भेजी गई महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया था। नवजात की हालत बिगड़ने पर उसे मेडिकल कॉलेज की नर्सरी में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टरों के अनुसार सांस की नली में दिक्कत के चलते उसकी मृत्यु हो गई।
ये भी पढ़ें- पूर्वी उत्तर प्रदेश में 1 नवंबर से शुरू होगी धान खरीद: 48 घंटे में होगा भुगतान, 2.17 लाख किसानों ने पंजीकरण कराया
जिले में अब तक 3500 से अधिक मरीज पंजीकृत
जिला अस्पताल में वर्ष 2004 में ART सेंटर की स्थापना के बाद से अब तक 3500 से ज्यादा HIV पॉजिटिव मरीजों का पंजीकरण किया जा चुका है। स्वास्थ्य विभाग लगातार संक्रमित मरीजों को ट्रैक कर उनका इलाज सुनिश्चित कर रहा है ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।
एड्स से बचाव के उपाय
एचआईवी और एड्स से बचने के लिए कुछ सरल लेकिन जरूरी सावधानियां अपनाना बेहद जरूरी है,
- असुरक्षित यौन संबंधों से बचें और हमेशा कंडोम का उपयोग करें।
- किसी के भी इस्तेमाल की हुई सुई या ब्लेड का दोबारा प्रयोग न करें।
- केवल लाइसेंस प्राप्त ब्लड बैंक से ही जांचा हुआ रक्त लें।
- गर्भवती महिलाओं को HIV टेस्ट जरूर कराना चाहिए ताकि संक्रमण बच्चे तक न पहुंचे।
- किसी के खुले घाव या रक्त के सीधे संपर्क में आने से बचें।
- जागरूक रहें और समय-समय पर HIV जांच कराते रहें, खासकर अगर जोखिम वाली स्थिति में हों।
DDA Jan Sadharan Awaas Yojana 2025: EWS वर्ग के लिए सुनहरा मौका! दिल्ली में सिर्फ इतनी कीमत पर मिल रहे हैं 2 BHK फ्लैट्स
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/dda-jan-sadharan-awas-yojana-2025-delhi-flats-booking-price-11-lakh-starting-hindi-news-zxc.webp)
दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने आम जनता के लिए एक बड़ी राहत की घोषणा की है। DDA Jan Sadharan Awaas Yojana 2025 (डीडीए जन साधारण आवास योजना 2025) के दूसरे चरण को लॉन्च कर दिया गया है। इस योजना के तहत अब दिल्ली में महज ₹11.8 लाख रुपये में भी फ्लैट खरीदा जा सकता है। यह स्कीम मुख्य रूप से EWS (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) और LIG (निम्न आय वर्ग) के लोगों पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें