Advertisment

Mutual Fund Investment: 1000 रुपये जमाकर पा सकते हैं एक करोड़, जानिए SIP का ये शानदार फॉर्मूला!

Mutual Fund Investment: अमीर बनने की इच्छा आज के दौर में आखिर किसे नहीं होगी. हर कोई अपनी मासिक कमाई में से कुछ न कुछ बचत करने की सोचता है...

author-image
Bansal news
Mutual Fund Investment: 1000 रुपये जमाकर पा सकते हैं एक करोड़, जानिए SIP का ये शानदार फॉर्मूला!

Mutual Fund Investment: अमीर बनने की इच्छा आज के दौर में आखिर किसे नहीं होगी. हर कोई अपनी मासिक कमाई में से कुछ न कुछ बचत करने की सोचता है और उसे कहीं ऐसी जगह निवेश (Investment) करना चाहता है, जिससे उसका अच्छा फंड इकठ्ठा हो जाए.

Advertisment

अगर आप भी करोड़पति (Crorepati) बनना चाहते हैं, तो बता दें ये काम इतना भी मुश्किल नहीं है. जरूरत है तो बस सही इन्वेस्टमेंट की. एक फॉर्मूले के तहत आप हर महीने महज 1000 रुपये की बचत करके भी करोड़पति बनने का सपना पूरा कर सकते हैं. आइए जानते हैं ऐसा कैसे संभव हो सकता है.

निवेश का लोकप्रिय तरीका बना SIP

करोड़पति बनने के लिए आपको दो बातों का विशेष ध्यान रखना होगा. पहला अपनी इनकम में से एक हिस्से की बचत और दूसरा उस बचत को सही जगह इन्वेस्ट करना. आज के समय में सिस्टैमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान यानी SIP निवेश का ऐसा ही बढ़िया जरिया बनकर उभरा है, जो इस सपने को पूरा करने में कारगर साबित हो सकता है.

हालांकि, ये लॉन्गटर्म में निवेशकों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है और 1000 रुपये महीने की छोटी बचत करते हुए आप एक नहीं बल्कि दो करोड़ रुपये से ज्यादा का फंड इकठ्ठा कर सकते हैं.

Advertisment

लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट में ही फायदा

एसआईपी में लॉन्ग टर्म निवेश (Long term Investment) का सबसे अच्छा फायदा ये होता है कि आपके द्वारा इन्वेस्ट की गई रकम पर आपको कंपाउंडिंग (Compounding) का भी लाभ मिलता है. ऐसे में SIP में मिलने वाला रिटर्न शानदार हो जाता है.

एक्सपर्ट्स भी निवेश का प्लान बना रहे लोगों को जितना जल्दी या कम उम्र में हो सके इन्वेस्टमेंट स्टार्ट करने की सलाह देते हैं. यहां पर आप नियमित तरीके से छोटा निवेश करते हुए एक बड़ा फंड बना सकते हैं.

कई म्यूचुअल फंड ने दिया 20% रिटर्न

अब बात करते हैं कि कैसे महज एक हजार रुपये की राशि हर महीने बचाकर करोड़पति बनने का सपना पूरा किया जा सकता है. इसके लिए आपको अपनी बचाई गई रकम को म्यूचुअल फंड SIP करना होगा.

Advertisment

बीते कुछ सालों में एसआईपी के जरिए मिले रिटर्न को देखें तो कई फंड्स ने 20 फीसदी या उससे अधिक का रिटर्न दिया है. इस हिसाब से आप अगर अपने इन्वेस्टमेंट को 30 सालों तक जारी रखते हैं, तो फिर आपका जमा फंड 2 करोड़ रुपये से ज्यादा हो जाएगा.

ये है पूरा कैलकुलेशन

SIP Calculater के जरिए समझें तो आप हर महीने 1000 रुपये की एसआईपी करते हैं, तो फिर 30 साल की अवधि में आपके द्वारा जमा की गई रकम महज 3,60,000 रुपये होती है. अब इसमें अगर आपको 20 फीसदी की दर से रिटर्न मिलता है, तो फिर अपका फंड 2,33,60,000 रुपये हो जाता है.

कंपाउंडिग का फायदा मिलने से निवेशकों को अच्छा खासा लाभ होता है. कम उम्र में निवेश शुरू करके उसे लॉन्ग टर्म के लिए चालू रखने पर करोड़पति बनने का लक्ष्य पाया जा सकता है.

Advertisment

(नोट- किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

ये भी पढ़ें:

Most Expensive Vegetable: सबसे महंगी सब्जी के लिये लोगों की दीवानगी, 5 हजार कीमत में भी खरीदने को तैयार

Success Story: इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ बने कबाड़ीवाला, आज 10 करोड़ के टर्नओवर के साथ 300 लोगों को दे रहे रोजगार

Increase Memory Power: इन 8 तरीकों से बढ़ाएं सोचने-समझने की शक्ति, इनसे तेज हो जाएगी बुद्धि

Best Picnic Spot: महू में मौजूद हैं कई बेहद सुंदर जगह, नजरें देख हो जाएंगे मंत्रमुग्ध

Success Story: इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ बने कबाड़ीवाला, आज 10 करोड़ के टर्नओवर के साथ 300 लोगों को दे रहे रोजगार

Electricity Meter Red Light: बिजली के मीटर में लगी लाल बत्ती की वजह से इतने यूनिट बढ़ जाता है बिल

Sawan 2023 Solah Somwar: सावन महीने में चाहते हैं दुखों से मुक्ति, ऐसे करें भगवान शिव की पूजा-अर्चना

Cheap Travel Trip: नेपाल और थाईलैंड की ट्रिप सस्तें बजट में, आप भी लें फॉरेन का मजा

Success Story: स्वदेश प्रेम की अनोखी मिशाल, विदेशी नौकरी को ठुकराकर बनी IPS अधिकारी, जानें इस महिला IPS की पूरी कहानी

mutual fund investment investment Compounding Investment money Investment money SIP Long term Investment SIP
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें