Advertisment

Mustard Oil Price Down: अब नहीं बिगड़ेगा आपके खाने का ज़ायक़ा, आम जनता के लिए राहत की खबर, पढ़ें

अब आम जनता को राहत देने वाली खबर सामने आई है जहां पर उत्तर भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले सरसों के तेल के रेट कम हो गए है।

author-image
Bansal News
Mustard Oil Price Down: अब नहीं बिगड़ेगा आपके खाने का ज़ायक़ा, आम जनता के लिए राहत की खबर, पढ़ें

Mustard Oil Price Down: महंगाई ने जहां हर तरफ से कमर को तोड़ कर रख दिया है वहीं पर अब आम जनता को राहत देने वाली खबर सामने आई है जहां पर उत्तर भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले सरसों के तेल के रेट कम हो गए है। जो अब 200 रूपए लीटर की जगह 154 रुपये प्रति लीटर में मिलेगा।

Advertisment

जानें राजधानी लखनऊ में तेल के दाम

आपको बताते चलें कि, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सरसों का तेल 154 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है जहां पर ये नई कीमत 1 सिंतबर से लागू की गई है, वहीं पर आसपास के इलाकों में दिल्ली से सटे गाजियाबाद और नोएडा में यह 160 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं मेरठ में यह 70 रुपये, अलीगढ़ में 144 रुपये लीटर, कानपुर में 200 रुपये लीटर में बिक रहा है जिसमें अब कमी कर दी गई है।

इन राज्यों में उपयोग किया जाता है तेल

आपको बताते चलें कि, लखनऊ के अलावा सरसों के तेल का उपयोग बिहार, उत्तर प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में ज्यादा किया जाता है तो वही पर आंध्र प्रदेश, केरल, तमिलनाडु आदि जैसे राज्यों में नारियल के तेल और महाराष्ट्र और गुजरात में सूरजमुखी, सोयाबीन, बिनौला, मूंगफली आदि के तेल की खपत सबसे ज्यादा होती है। आपको बताते चलें कि, देश में बढ़ती महंगाई को कंट्रोल करने के लिए सरकार ने पाम ऑयल (Palm oil) और सोयाबीन ऑयल जैसे खाने के तेल पर कृषि इन्फ्रा और डेवलपमेंट सेस और सीमा शुल्क में 5% की कटौती की थी।

Edible oil edible oil price Mustard Oil Price edible oil price news edible oil industry in india mustard oil price 15kg mustard oil price 1kg mustard oil price in delhi mustard oil price today mustard oil rate
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें