Advertisment

Mustache : मूंछे हो तो रामसिंह जैसी, कहानी आतंकवादी और मूछों की

author-image
deepak
Mustache : मूंछे हो तो रामसिंह जैसी, कहानी आतंकवादी और मूछों की

किसी को नाखून बढ़े करने का शौक है तो किसी को बाल बड़े रखने का शौक, तो किसी को दाढ़ी बड़ी रखने की शौक ऐसे लोगों को आपने अपने जीवन में जरूर देखा होगा। कई पुरूष मूंछ भी रखना पसंद करते है तो कई नहीं भी करते। लेकिन दुनिया में ऐसे भी लोग है जिन्हें मूंछ बढ़ाने का भी शौक रहा है। ये लोग अपनी मूंछ को बड़ी, लंबी और घनी मूंछ के लिए उसकी अच्छी तरह से देखभाल करते है। आज हम अपने सेगमेंट किस्से कहानी में एक दिलचस्प किस्सा सुनाने जा रहे है, जो शायद ही किसी ने सुना होगा।

Advertisment

बड़ी के चलते आतंकी उठा ले गए थे

हम बात कर रहे है पाकिस्तान के रहने वाले मलिक मोहम्मद खान की, जिनकी मूंछ की लंबाई तीन फुट दो इंच है। मोहम्मद खान अपनी बड़ी मूंछो को लेकर दुनियाभर में मशहूर है। एक बार की बात है जब मोहम्मद खान अपनी मूछों के कारण दुविधा में पढ़ गए थे। हालात ऐसे बन गए थे की कहीं मौत की सजा ना सुना दी जाए। दरअसल, मलिक मोहम्मद खान को उनकी मूंछों की वजह से आतंकवादी उन्हें उनके घर से उठा ले गए थे। हालांकि आतंकवादियों ने मलिक मोहम्मद खान को एक महीने बाद छोड़ दिया था, लेकिन मोहम्मद खान को आतंकियों से मूंछ कटवाने का वादा करना पड़ा था। आतंकी के चुंगल से निकलने के बाद उन्होंने अपनी मूंछ भी कटवा ली थी, लेकिन साल 2012 में मोहम्मद खान ने फिर मूंछ बढ़ा ली। हालंाकि अभी भी उन्हें उनकी मूछे के चलते जान से मारने की धमकियां मिलती रहती है।

मूंछे हों तो रामसिंह जैसी!

पाकिस्तान ही नहीं भारत में भी बड़ी बड़ी मूछ रखने के शौकन है। ऐसे ही एक राजस्थान के रहने वाले रामसिंह चौहान है, जिनकी मूछें मूंछें देखकर लोग हैरान हो जाते है। रामसिंह दावा करते है, कि उनकी मूंछ की लबाई लगभग 5.8 मीटर यानि करीब साढ़े 18 फुट है। सबसे लंबी मूंछे रखने के चलनते रामसिंह का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है। बता दें कि रामसिंह ने बीते 17 सालों से अपनी मूंछ नहीं कटवाई हैं। इसके अलावा यूपी के आगरा के रहने वाले मियां मुछंदर का नाम भी काफी मशहूर हैं, वह पेशे से किसान है। उनकी मूंछ की लंबाई करीब 12 फुट है। वही प्रतापगढ़ जिले के पंडित मसूरियादीन भी अपनी मूंछों को लेकर चर्चा में रहते है।

hindi news india news in hindi rajasthan Ram top news gk #whose longest moustache 25 feet moustache If you have a moustache jagmal singh bhati bikaner jaipur news18 hindi news hindi record like Ram Singh like Thakur Ramsingh longest moustache Mustache mustache competition Mustache record Mustaches mustaches of ramsingh news of Rajasthan otherwise Ram Singh Chauhan has the longest moustache rajput video song download ram singh ramsingh Thakur Ramsingh the man with the longest moustache weirdest mustaches stories you must have a moustache मूंछें रामसिंह रामसिंह की मूंछें
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें