MP News: मध्यप्रदेश के छतरपुर में एक दिन में दो बार हिंसा हुई है. सुबह भारत बंद को लेकर हंगामा हुआ था, जिसे पुलिस ने जैसे तैसे काबू किया था. वहीं शाम को पैगंबर हजरत मोहम्मद के खिलाफ हुई टिप्पणी को लेकर समुदाय के लोगों ने थाने का घेराव किया और पथराव भी किया. इस घटना में टीआई समेत 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. इम मामले में 30 लोगों का हिरासत में लिया गया है. पुसिस जांच मामले में जांच कर रही है.
छतरपुर: सिटी कोतवाली थाने में पथराव, थाना प्रभारी सहित पुलिसकर्मी घायल, थाने में ज्ञापन देने पहुंचे थे धर्म विशेष के लोग#SC_STreservation #reservationissues #bharatbandh #todaybharatbandh #CGNews #chhattisgarh #breakingnews @DrMohanYadav51 @MPPoliceDeptt pic.twitter.com/Xucr2cghem
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) August 21, 2024
हालात देखकर करेंगे आगे की कार्रवाई
पत्थरबाजी की इस घटना में थाना प्रभारी अरविंद कुंजर, आरक्षक भूपेंद्र कुमार और एएसपी विक्रम सिंह के गनमैन राजेंद्र चढ़ार घायल हुए हैं. जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करया गया है. सूचना मिलते ही कलेक्टर पार्थ जैसवाल और एसपी अगम जैन भी अस्पताल पहुंचे. मामले को लेकर कलेक्टर ने बताया कि पथराव में टीआई और दो पुलिसकर्मियों को चोट लगी है. जिनका इलाज चल रहा है. जिला एसपी के साथ शहर के हालातों का जायजा लिया जा रहा है इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
क्या है पूरा मामला
महाराष्ट्र में रामगिरी महाराज द्वारा पैगंबर हजरत मोहम्मद पर की गई विवादित टिप्पणी के विरोध में छतरपुर में विशेष समुदाय के लोगों ने बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया और थाने का घेराव किया. प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प होने के बाद, भीड़ ने थाने पर पथराव किया, जिसमें दो पुलिसकर्मी, थाना प्रभारी, घायल हो गए. घटना के बाद, क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और हालात को नियंत्रित करने के प्रयास किए जा रहे हैं.
ऐसे शुरू हुई पत्थरबाजी
बुधवार शाम को करीब 5 बजे, विशेष समुदाय के लोग थाने में शिकायत दर्ज कराने के लिए पहुंचे. धीरे-धीरे उनकी संख्या बढ़ती गई और वे थाने के बाहर नारेबाजी करने लगे. इस दौरान, भीड़ में कुछ लोग पुलिस को हथियार और पत्थर लिए हुए दिखाई दिए. इसके बाद, पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से थाना परिसर का मेन गेट बंद कर दिया. मेन गेट बंद होने के बाद, भीड़ ने और जोर से नारेबाजी शुरू कर दी. कुछ पुलिसकर्मी बाउंड्रीवॉल पर चढ़कर उन्हें शांत करने की कोशिश करने लगे. टीआई भी आवेदन लेने के लिए थाने के बाहर निकले, लेकिन जैसे ही वे मेन गेट पर पहुंचे, भीड़ में से कुछ लोगों ने विवाद करना शुरू कर दिया और पथराव कर दिया.
DIG बोले- दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी
DIG ललित शाक्यवार ने इस मामले में बताया कि, 300 से 400 लोगों की भीड़ ज्ञापन देने आई थी. इन लोगों का कहना था कि उनके धर्म को लेकर गलत टिप्पणी की गई है. संबंधितों के खिलाफ FIR दर्ज की जाए. इसी बीच भीड़ अचानक उग्र हो गई और लोगों ने पथराव शुरू कर दिया. करीब 10 मिनट तक पत्थरबाजी हुई. पुलिस ने भी आंसू गैस के गोले छोड़े। पत्थरबाजों ने 50 से 60 पत्थर फेंके. इस मामले में अभी 30 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. वहीं घटना के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रहे हैं, पत्थरबाजी करने वाले लोगों को पहचानकर उनपर कार्रवाई की जाएगी.