Advertisment

Jabalpur Conversion News: प्रेमिका के लिए मुस्लिम से हिंदु बना युवक; अखलील से बन गया हर्ष

मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक मुस्लिम युवक ने मां नर्मदा के ग्वारीघाट पर स्नान कर अखलील अंसारी से हिंदु धर्म अपनाकर हर्ष आर्य बना।

author-image
Bansal News
Jabalpur Conversion News: प्रेमिका के लिए मुस्लिम से हिंदु बना युवक; अखलील से बन गया हर्ष

जबलपुर। Jabalpur Conversion News: मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक मुस्लिम युवक की घर वापसी कराई गई। हिंदू धर्म सेना के पदाधिकारयों की मौजूदगी नर्मदा के ग्वारीघाट पर स्नान कर युवक अखलील अंसारी ने हिंदु धर्म अपनाया। इस दौरान युवक के लिए योगेश अग्रवाल ने तिलक लगाकर हर्ष आर्य नाम दिया।

Advertisment

यह भी पढ़ें- Last Cheetah in India: कब, कहां और कैसे मरा आखिरी चीता; भारत के कुनो नेशनल पार्क में अब कितने चीते हैं?

मां नर्मदा के ग्वारीघाट पर किया स्नान

नर्मदा में स्नान कर धर्म परिवर्तन करने वाले इस युवक की हिंदू बनने की कहानी भी कुछ अलग ही है। अखलील अंसारी से बना हर्ष आर्य बने युवक का कहना है कि उसे हिंदु धर्म बहुत पसंद है। उसक सबसे ज्याद दोस्त भी हिंदु ही ही हैं। वह अपने दोस्तों के साथ मंदिर भी जाता था।

हिंदु धर्म के प्रति था झुकाव

जबलपुर में मां नर्मदा के ग्वारीघाट पर युवक के लिए स्नान काराकर हिंदू धर्म में यह वापसी कराई गई। योगेश अग्रवाल ने बताया कि अखलील अंसारी का बीते कई साल से हिंदु धर्म के प्रति झुकाव था। वह हमेशा ही हिंदु धर्म से प्रेम करता था। इसी वजह से युवक ने हिंदु धर्म अपनाया। उसे हर्ष आर्य नाम दिया गया है।

Advertisment

यह भी पढ़ें- UK Deputy Prime Minister Dominic Raab Resign: आखिर क्यों उप प्रधानमंत्री राब ने दिया इस्तीफा ! जानिए क्या मामला

प्रेमिका भी हिंदु ही है

इसके साथ ही युवक द्वारा हिंदु धर्म अपनाए जाने को लकर एक और बड़ी वजह सामने आई है। युवक के मुताबिक उसकी प्रेमिका भी हिंदु ही है, जिससे वह शादी करना चाहता है। इसे भी एक वजह माना जा सकता है कि युवक ने अपनी प्रेमिका के लिए हिंदु धर्म को अपनाया है।

हर्ष आर्य बनकर युवक बहुत खुश है

शायद जबलपुर में यह ऐसा पहला मामल होगा, जब किसी युवक ने अपनी प्रेमिका के लिए धर्म परिवर्तन किया है। हिंदू धर्म सेना के पदाधिकारयों की मौजूदगी नर्मदा स्नान कर अखलील अंसारी ने हिंदु धर्म अपनाकर हर्ष आर्य बना युवक बहुत खुश है। उसने कहा कि उसे हिंदु धर्म अपनकर बहुत खुशी हो रही है।

Advertisment

यह भी पढ़ें- SCO Meet: भारत आएंगे पाकिस्तान के विदेश मंत्री, शंघाई सम्मेलन में लेंगे हिस्सा

MP news jabalpur news Jabalpur conversion news MP religion change news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें