Advertisment

जय श्रीराम बोलो तब मिलेगा खाना: मुस्लिम महिला के इनकार पर लाइन से निकाला, खाना बांटने वाले शख्स पर FIR

Mumbai News: जय श्रीराम बोलो तब मिलेगा खाना, मुस्लिम महिला के इनकार पर लाइन से निकाला, खाना बांटने वाले शख्स के खिलाफ केस

author-image
BP Shrivastava
mumbai news

Mumbai News: सोशल मीडिया पर महानगर मुंबई का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें दावा किया जा रहा है कि टाटा हॉस्पिटल के बाहर खाना बांट रहे इस शख्स ने एक मुस्लिम महिला को खाना देने के लिए शर्त रख दी। दावे के मुताबिक शख्स ने महिला से कहा कि जब तक 'जय श्रीराम' नहीं कहेगी, तब तक उसे खाना नहीं दिया जाएगा।

Advertisment

पुलिस ने बुजुर्ग के खिलाफ दर्ज की FIR

तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो पर संज्ञान लेते हुए मुंबई की भोईवाड़ा पुलिस ने वीडियो में खाना बांटते दिख रहे बुजुर्ग के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल होने के बाद मामला संज्ञान में आया है। इस मामले में शुरुआती जरूरी कानूनी कार्रवाई की गई है। बुजुर्ग की पहचान कर ली गई है। एक राहगीर की शिकायत के पर बुजुर्ग के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। अब आगे कार्रवाई की तैयारी की जा रही (Mumbai News) है।

[caption id="attachment_690222" align="alignnone" width="906"]publive-image लाइन से हटाने पर मुस्लिम महिला खाना बांट रहे बुजुर्ग से विवाद करती हुई।[/caption]

बुजुर्ग ने वीडियो बनाने से रोका

वायरल वीडियो मौके से गुजर रहे किसी व्यक्ति ने रिकॉर्ड किया है। वीडियो रिकॉर्डिंग के दौरान रिकॉर्ड कर रहे व्यक्ति की खाना बांट रहे बुजुर्ग से बहस भी हुई।
वीडियो में साफतौर पर यह दिखाई दे रहा है कि वीडियो बना रहे व्यक्ति से बुजुर्ग उन्हें ऐसा ना करने के लिए कह रहे (Mumbai News) हैं।

Advertisment

महिला को लाइन से हटाया

वीडियो बनाने वाले व्यक्ति का दावा है कि जैसे ही खाना बांट रहे बुजुर्ग ने हिजाब पहने महिला को देखा, तो उन्होंने तुरंत ही उसे लाइन से हटने के लिए कह दिया। जब महिला ने दोबारा उससे खाना मांगा तो शख्स ने उससे जय श्रीराम बोलने के लिए कहा। इसके बाद महिला ने यह कहने से इनकार कर दिया तो बुजुर्ग ने उसे वहां से जाने के लिए कहा। हालांकि महिला का कहना है कि उसे वहां से भगा (Mumbai News) दिया।

publive-image

जय श्रीराम बोलेगा तो खाना मिलेगा?

इसी बीच, वीडियो में एक व्यक्ति यह कहते हुए दिखाई दे रहा है कि जब हॉस्पिटल वाले किसी तरह का भेदभाव नहीं करते हैं तो खाना देने वाले ऐसा क्यों कर रहे‌‌? आप लोग खाना बांटने आए हैं, खाना बांटकर जाओ। इस पर बुजुर्ग यह कह रहा है कि जय श्रीराम बोलेगा तो खाना मिलेगा, ज्यादा बकवास नहीं करने का। वीडियो बनाने वाला व्यक्ति उस बुजुर्ग को उकसाने की कोशिश करता है, लेकिन बुजुर्ग शख्स चुपचाप खाना बांटने लगते (Mumbai News) हैं।

महिला और बुजुर्ग ने सुनाई अपनी-अपनी बात

बाद में मुस्लिम महिला ने बताया कि वो खाना लेने आई थी, लेकिन खाना बांट रहे बुजुर्ग ने उससे जय श्रीराम का नारा लगाने को कहा। और जब उसने ऐसा नहीं किया तो उसे खाना देने से मना कर दिया। कुछ लोगों ने आरोप लगाया कि बुजुर्ग ने महिला को आतंकवादी कह दिया। वहीं बुजुर्ग ने कहा कि उन्होंने सिर्फ भगवान श्रीराम का नारा लगाने को कहा, किसी को आतंकवादी नहीं कहा। उन्होंने कहा मुझे पता है कि आतंकवादी क्या होता है। बुजुर्ग ने कहा कि यह प्रभु श्रीराम की भूमि है और जयश्री राम कहने में गलत क्या है? वीडियो में बुजुर्ग की नारे लगाने वाली बात को कुछ लोग सही तो कुछ गलत बता रहे (Mumbai News) हैं।

Advertisment

ये भी पढ़ें: IPL मेगा ऑक्शन: कल आएगी रिटेन प्लेयर्स की लिस्ट, 10 टीमों के पास 1200 करोड़, धोनी को 4 करोड़ में अपने साथ रख सकती है CSK

इमरान प्रतापगढ़ी भी विवाद में कूदे

https://twitter.com/ShayarImran/status/1851553220629266881

इस विवाद में राज्यसभा सांसद और कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी भी कूद पड़े हैं। उन्होंने इस मामले में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “हमारे पैगम्बर हजरत मुहम्मद साहब ने कहा था कि यदि आपका पड़ोसी भूखा है तो आप पर खाना हराम है। वो पड़ोसी चाहे कोई भी हो, किसी भी धर्म का हो। ये कौन लोग हैं जो नफरत में डूबे हैं और किसी भूखे को खाना खिलाने के नाम पर धार्मिक नारे लगवाना चाहते हैं, क्या ऐसे कामों से इन्हें पुण्य मिलेगा। समाज को ऐसी मानसिकता का सार्वजनिक बहिष्कार करना (Mumbai News) चाहिए।”

ये भी पढ़ें: कांग्रेस की नई टीम का ऐलान के बाद बिखराव: जीतू की टीम से लगातार आ रहे इस्तीफे, यासिर हसनात ने दिया सचिव पद से इस्तीफा

Advertisment

Mumbai News 'Jai Shri Ram मुंबई न्यूज Muslim woman Tata Hospital Refusal to give food to Muslim woman टाटा हॉस्पिटल मुस्लिम महिला जय श्रीराम मुस्लिम महिला को खाना देने से इनकार
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें