Advertisment

kota Viral Video: गरबे में मुस्लिम लड़कियों की No Entry, पास खरीदने के बाद भी नहीं जाने दिया, कोटा में भड़की युवती

author-image
Bansal news

वायरल वीडियो में लड़कियां दावा कर रही हैं कि वे मुस्लिम हैं और राजस्थान के कोटा में आयोजित '56 भोग गरबा' इवेंट में उनके पास वैध पास होने के बावजूद उन्हें एंट्री नहीं दी गई। उनका कहना है कि आयोजकों ने उनकी धार्मिक पहचान के आधार पर उन्हें अंदर आने से रोका। जहां गरबा इवेंट्स में भागीदारी को लेकर सख्ती बढ़ गई है। क्रोधित लड़कियों ने आगे दावा किया कि आयोजकों को टिकट बेचते समय उनके धर्म से कोई समस्या नहीं थी, लेकिन कार्यक्रम के समय उन्हें उनके गैर-हिंदू होने से समस्या थी। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे आक्रोश और चर्चा फैल गई है।

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें