Advertisment

Muslim Couple Married In Temple: मुस्लिम जोड़े ने मंदिर में किया निकाह ! सभी धर्मों के लोग हुए शामिल

एक मुस्लिम जोड़े ने यहां विश्व हिंदू परिषद (विहिप) द्वारा संचालित एक मंदिर में सोमवार को निकाह किया।

author-image
Bansal News
Muslim Couple Married In Temple: मुस्लिम जोड़े ने मंदिर में किया निकाह ! सभी धर्मों के लोग हुए शामिल

रामपुर ।  Muslim Couple Married In Temple एक मुस्लिम जोड़े ने यहां विश्व हिंदू परिषद (विहिप) द्वारा संचालित एक मंदिर में सोमवार को निकाह किया। शिमला जिले के इस छोटे से शहर के सत्यनारायण मंदिर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का एक कार्यालय है। इसके पास एक मस्जिद भी है, लेकिन दूल्हा-दुल्हन के परिवारों ने निकाह के लिए मंदिर को चुना।

Advertisment

जाने क्या है पूरी घटना

एक मौलवी ने दो वकीलों और दो गवाहों की मौजूदगी में निकाह पढ़ाया। मंदिर में बारात का पारंपरिक हिंदू तरीके से स्वागत किया गया। मंदिर न्यास ने बताया कि हिंदू संगठनों ने इस निकाह का समर्थन किया। दूल्हा सिविल इंजीनियर है और दुल्हन ने एमटेक की डिग्री प्राप्त की है। मंदिर न्यास के महासचिव विनय शर्मा ने कहा, ‘‘मंदिर के प्रबंधन का जिम्मा विहिप का है और मंदिर परिसर में आरएसएस का कार्यालय भी है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आरएसएस पर अक्सर मुस्लिम विरोधी होने का आरोप लगाया जाता है और ऐसे में यह विवाह समारोह सांप्रदायिक सद्भाव की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।’’ शर्मा ने कहा, ‘‘यह सांप्रदायिक सद्भाव का एक अनूठा उदाहरण है जिसका प्रसार किया जाना चाहिए।’’दुल्हन के पिता ने कहा कि निकाह समारोह में सभी धर्मों के लोग शामिल हुए थे।

himachal pradesh himachal pradesh news Shimla rss हिमाचल प्रदेश muslim मुस्लिम शिमला Himachal Pradesh Muslim Couple Married In Temple Muslim Couple Wedding In Temple vhp
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें