/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Jabalpur-News-5.jpg)
जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक मुस्लिम लड़के और हिंदू लड़की की शादी का कार्ड वायरल हो रहा है। जिसके बाद निकाह रुकवाने के लिए परिजनों के साथ ही हिंदू संगठनों ने एसपी से गुहार लगाई है। वहीं लवजिहाद और धर्मांतरण का आरोप भी लगाया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ शादी कार्ड
दरअसल, जबलपुर से सामने आए इस मामले में सोशल मीडिया पर वायरल हुए शादी के कार्ड के बाद विवाद बढ़ता दिखाई दे रहा है। मुस्लिम लड़के के साथ हिंदू लड़की की शादी के इस कार्ड में अनामिका का नाम उजमा फातिमा किया गया है।
अयाज खान और अनामिका पहले ही कोर्ट मैरिज कर चुके हैं
यहां बाता दें कि जबलपुर में अयाज खान और अनामिका पहले ही कोर्ट मैरिज कर चुके हैं। अब 7 जून को उनका निकाह होना है। लेकिन सोशल मीडिया पर वायल हुए निकाह के कार्ड के बाद अयाज और अनामिका का निकाह रुकवाने के लिए अनामिका के परिजनों ने एसपी से गुहार लगाई है।
लवजिहाद और धर्मातंरण का आरोप
यहां हिंदू संगठनों के साथ परिजन शिकायत लेकर पहुंचे और लवजिहाद और धर्मातंरण का आरोप लगाते हुए यह निकाह रुकवाने की अपील की है। धर्मांतरण का मुद्दा सामने आने पर हिंदू संगठन भी नाराज हैं, जिसके बाद हिंदू लड़की का धर्मांतरण रुकवाने के लिए एसपी से मांग की गई है।
अनामिका दुबे के परिजनों का आरोप- कोर्ट से नोटिस भी नहीं भेजा
अयाज खान और अनामिका दुबे की कोर्ट मैरिज के मामले और शादी कार्ड वायरल होने पर हिंदू लड़की के परिजनों और हिंदू संगठनों का आरोप है कि अयाज खान ने अनामिका दुबे से चोरी-छिपे कोर्ट मैरिज कर ली है। अनामिका के माता-पिता ने मैरिज रजिस्ट्रार पर आरोप लगाए हैं कि कोर्ट मैरिज के पहले नोटिस भी नहीं भेजा गया है।
यह भी पढ़ें-
घर के लिए मिट्टी लेने गई महिला की खदान धंसकने से मौत, बच्चे को किया रेफर
Varun Tej Engagement: जल्द ही सगाई करने जा रहे एक्टर वरूण तेज, कौन है होने वाली लाइफ पार्टनर
देश-विदेश की मंडलियों ने किया मार्च पास्ट, कुछ इस तरह हुआ राष्ट्रीय रामायण महोत्सव 2023 का शुभारंभ
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें