जेल में मुश्किल से कट रही मुस्कान की रातें, ब्वॉयफ्रेंड साहिल की बिगड़ी हालत, नशे के लिए हुए परेशान!
पिछले दिनों मेरठ में हुए सौरभ राजपूत हत्याकांड ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था… जिस तरह से सौरभ की पत्नी मुस्कान और उसके ब्वॉयफ्रेंड ने उसका कत्ल किया, उससे ये ही अंदाजा लगाया गया कि इस कांड में कहीं ना कहीं नशे का इंवॉल्वमेंट रहा होगा… अब ये अंदाजा पुख्ता हो गया है… खबर के मुताबिक जेल में दाखिल होने के बाद मुस्कान और साहिल नशे के लिए तड़प रहे हैं..मुस्कान और साहिल की जेल में हालत खराब बताई जा रही है..बताया जा रहा है कि जेल जाने के बाद दोनों नशे के लिए काफी परेशान हैं..जेल जाने के बाद नशे के विदड्रॉल sysmptom की वजह से दोनों की तबीयत खराब हो गई.जेल में दोनों को एक-एक पल काटना भारी हो रहा है. दरअसल दोनों को नशे की आदत है और जेल में नशा मिल नहीं रहा है. ऐसे में दोनों जेल में काफी परेशान हैं.फिलहाल दोनों को जेल में स्थित नशा मुक्ति केंद्र में निगरानी में रखा गया है. अगर ज्यादा सेहत खराब होती है तो जेल प्रशासन दोनों को डॉक्टर की निगरानी में भी रख सकता है. उधर मुस्कान के परिजनों का भी बयान सामने आया है… उन्होंने कहा कि- इन दोनों को तरह-तरह के नशे लेने की आदत है. यहां तक की ये दोनों नशे के इंजेक्शन भी लेते हैं. मगर जेल में दोनों को नशा नहीं मिल रहा है.