Mushfiqur Rahim: पूर्व कप्तान मुश्फिकुर रहीम बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के शुरूआती दिन एक अजीबोगरीब घटना में ‘क्षेत्ररक्षण में बाधा पहुंचाने’ (Obstructing The Field) के लिए आउट होने वाले बांग्लादेश के पहले बल्लेबाज बने।
गेंद को रोकने के कारण दिए गए आउट
रहीम ने 41वें ओवर की चौथी गेंद पर न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन की उछलती हुई गेंद का बचाव करने के बाद गेंद को रोकने के लिए अपना दायां हाथ उठाया।
Did Mushfiqur Rahim really need to do that? He's been given out for obstructing the field! This one will be talked about for a while…
.
.#BANvNZ pic.twitter.com/SC7IepKRTh— FanCode (@FanCode) December 6, 2023
न्यूजीलैंड के गेंदबाज ने अपील की और मैदानी अंपायर ने इसे टीवी अंपायर अहसान रजा को रेफर किया जिन्होंने रहीम को आउट किया।
क्या है नियम?
नियम 37.1.2 के अनुसार, ‘‘स्ट्राइकर को क्षेत्ररक्षण में बाधा पहुंचाने के लिए आउट माना जायेगा, अगर वह अपना विकेट बचाने के लिए गेंदबाज द्वारा फेंकी गयी गेंद को जानबूझकर उस हाथ से रोकता है जिससे उसने बल्ला नहीं पकड़ा हुआ है। यह पहली स्ट्राइक या इसके बाद दूसरी स्ट्राइक पर भी लागू होगा।’’
2001 में हुआ था ऐसा ही हादसा
इस तरह से आउट होने को पहले ‘हैंडल द बॉल’ करार किया जाता था लेकिन 2017 में नियमों में बदलाव से इसे ‘क्षेत्ररक्षण में बाधा पहुंचाने’ की श्रेणी में डाल दिया गया।
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन भारत के खिलाफ 2001 में ‘हैंडलिंग द बॉल’ से आउट दिये जाने वाले अंतिम बल्लेबाज थे।
रहीम 35 रन बनाकर बांग्लादेश के टॉप स्कोरर रहे जबकि मेजबान टीम 67 ओवर में 172 रन पर सिमट गयी।
ये भी पढ़ें:
Sukhdev Singh Gogamedi: करणी सेना अध्यक्ष के मामले में आज राजस्थान बंद, बदमाशों की तलाश जारी
MP Congress News: हार के बाद दिल्ली में खड़गे-राहुल से मिले कमलनाथ, PCC चीफ का पद छोड़ने को कहा गया?
Cyclone Michuang: तूफान ने आंध्रा-तमिलनाडु में मचाई तबाही, दो शहरों के 40 लाख लोग हुए प्रभावित
NCRB Report: देशभर में सबसे ज्यादा साइबर अपराध के मामले इस राज्य, NCRB रिपोर्ट में खुलासा
Rajgarh Borewell News: नहीं बचा सके मासूम की जान, बोरवेल में गिरी बच्ची ने इलाज के दौरान तोड़ा दम
mushfiqur rahim, obstructing the field, bangladesh cricket team