/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/04-19.jpg)
दतिया/भांडेर से राजेश त्रिपाठी की रिपोर्ट। दतिया में बीती शाम को बदमाशों ने बेखौफ एवं बड़े ही बेरहम तरीके से एक शिक्षक की किसी धारदार हथियार से हत्या कर दी। कोतवाली थाना क्षेत्र के हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी में बीती शाम को राजेंद्र गांगोटिया नामक शिक्षक की चाकू कुल्हाड़ी जैसे धारदार हथियारों से नृशंस हत्या कर दी। हत्यारों ने चाकू कुल्हाड़ी जैसे धारदार हथियारों से राजेंद्र पर कई बार किए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
[video width="640" height="352" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/12/WhatsApp-Video-2022-12-21-at-4.06.24-PM-1.mp4"][/video]
राजेंद्र गांगोटिया बीते सोमवार की रात से लापता थे और उनका फोन भी स्विच ऑफ आ रहा था, जिसके बाद राजेंद्र के परिजनों ने कल ही कोतवाली पुलिस को रिपोर्ट की थी, राजेंद्र की जिस घर में हत्या हुई उस घर में मीना वर्मा नामक शिक्षिका रहती थी, जिसके घर राजेंद्र गांगोटिया का कई सालों से आना जाना था। जब पुलिस घटना स्थल पर पहुंची तो मीना वर्मा भी घर पर नहीं मिली, लेकिन घटना स्थल पर टूटी चूड़ियों के टुकड़े पड़े मिले, घटना की सूचना मिलने पर एसपी सहित अन्य पुलिस अधिकारी मंगलवार रात घटना स्थल मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है।
[video width="856" height="428" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/12/WhatsApp-Video-2022-12-21-at-4.06.24-PM.mp4"][/video]
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें