नई दिल्ली। समाचार एजेंसी रॉयटर्स में कार्यरत पुलित्जर पुरस्कार विजेता फोटो जर्नलिस्ट दानिश सिद्दीकी की गुरुवार रात अफगानिस्तान के कंधार में रिपोर्टिंग के दौरान मौत हो गई। क्षेत्र में तालिबान के खिलाफ अपने अभियानों की रिपोर्टिंग कर रहे थे। अफगान विशेष बल स्पिन बोल्डक के मुख्य बाजार क्षेत्र पर फिर से कब्जा करने के लिए लड़ रहे थे। अफगान सुरक्षा बलों के साथ एक रिपोर्टिंग असाइनमेंट कर रहे थे और उसी दौरान उनकी हत्या कर दी गई। इससे पहले सिद्दीकी ने रॉयटर्स को बताया कि झड़प के बाद घायल भी हो गया थे।
Reuters journalist Danish Siddiqui killed while covering a clash between Afghan security forces and Taliban fighters near a border crossing with Pakistan: Reuters pic.twitter.com/vBfhXSaD1E
— ANI (@ANI) July 16, 2021
दानिश सिद्दीकी को मिला पुलित्जर
साल 2018 में दानिश सिद्दीकी को पुलित्जर पुरस्कार से नवाजा गया था, ये अवॉर्ड उन्हें रोहिंग्या मामले में कवरेज के लिए मिला था। दानिश सिद्दीकी ने अपने करियर की शुरुआत एक टीवी जर्नलिस्ट के रूप में की थी, बाद में वह फोटो पत्रकार बन गए थे।