Advertisment

Female Player Murdered : महिला खिलाड़ी की गला रेतकर हत्या,करीब 7 साल से परिवार से रह रही थी अलग

राजधानी की रहने वाली एक Female Player Murdered  महिला खिलाड़ी की कुछ दिन पहले रोहतक में गला रेतकर हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि महिला वेटलिफ्टिंग की नेशनल खिलाड़ी थी

author-image
Bansal News
Female Player Murdered : महिला खिलाड़ी की गला रेतकर हत्या,करीब 7 साल से परिवार से रह रही थी अलग

भोपाल। राजधानी की रहने वाली एक Female Player Murdered  महिला खिलाड़ी की कुछ दिन पहले रोहतक में गला रेतकर हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि महिला वेटलिफ्टिंग की नेशनल खिलाड़ी थी। महिला खिलाड़ी का 2 दिन पहले हत्या के बाद शव मिला था। शव को जलाने की कोशिश की गई थी। रोहतक में महिला की हत्या के बाद उसके पास से पार्किंग स्लिप और होटल के बिल मिले थे जिससे उसके शव की शिनाख्त हो सकी।

Advertisment

दो दिन पहले ही रोहतक आई थी
जानकारी के अनुसार महिला करीब 7 साल से अपने परिवार से अलग रह रही थी और महिला भोपाल के स्कूल में पीटीआई के पद पर पदस्थ थी। महिला रोहतक के राजीव गांधी स्टेडियम में भी प्रैक्टिस के लिए जाती थी। ​रोहतक में हत्या के बाद पुलिस ने भोपाल पहुंचकर परिजनों से संपर्क किया। दो दिन पहले ही रोहतक आई थी।

इस बारे में अभी जांच की जा रही
उधर महिला खिलाड़ी के ​हत्या के मामले में बड़ा पर्दाफाश हुआ है। वह करीब 7 साल से परिवार से अलग रह रही थी। वह मायके ससुराल में किसी के भी संपर्क में नहीं थी। हत्याकांड के बाद रोहतक पुलिस ने उसके परिजनों से संपर्क किया। जिसके बाद उसके मोबाइल नंबर की जानकारी जुटाई गई। हालांकि महिला खिलाड़ी का फोन बंद आ रहा है, लेकिन उसी काल डिटेल में आखिरी के तीन नंबर संदिग्ध है जिस पर कई बार बातचीत हुई है। यह नंबर किसके हैं और उनका महिला से क्या संबंध है। इस बारे में अभी जांच की जा रही है।

17 फरवरी की शाम या फिर रात में हुई है
जानकारी ये भी आ रही है कि 16 फरवरी को महिला हबीबगंज स्टेशन से ट्रेन पकड़कर तक पहुंची थी। यहां पर भी उसे किसी ने रिसीव किया था। पोस्टमार्टम में सामने आया है कि महिला की हत्या 17 फरवरी की शाम या फिर रात में हुई है।

Advertisment

उसका चेहरा नहीं दिख रहा
महिला की हत्या के मामले में पुलिस की शक की सुई उसकी करीबीओं के आसपास घूम रही है पुलिस को रोहतक रवाना होने के पहले एक सीसीटीवी फुटेज हाथ लगा है, उसमें वह​ होशंगाबाद रोड स्थित ढाबे के सामने स्कूटर पर बैठ कर बात कर रही है। उसका चेहरा नहीं दिख रहा है। स्कूटर का नंबर भी ब्लर दिख रहा है।

Bansal Group Bansal News MP CG Breaking News CG Breaking News MP Breaking News bansal bhopal news bansal mp news murder bansal mp today news bansalnews mp news in hindi latest mp news in hindi sportsman death in Rohtak family female Player Murdered female female player Murder of female player Female Player Murdered female sportsman national athlete weightlifting Rohtak a few days Rohtak Murder woman player
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें