Advertisment

murder mystery decoded:भाई ने की भाई की हत्या,दुर्योधन बनकर या भीम बनकर? आप ही बतायें...

भाई ने की भाई की हत्या,दुर्योधन बनकर या भीम बनकर? आप ही बतायें... Brother killed brother by becoming Duryodhana or Bhima? You tell me...

author-image
Gourav Sharma
murder mystery decoded:भाई ने की भाई की हत्या,दुर्योधन बनकर या भीम बनकर? आप ही बतायें...

बालोद में 20 दिन पहले हुई एक हत्या का पुलिस ने सनसीखेज खुलासा किया है...पुलिस के मुताबिक छोटे भाई ने ही बड़े भाई को मौत के घाट उतार दिया था..पूछताछ में खुलासा हुआ है कि बड़ा भाई छोटे भाई की पत्नी से छेड़छाड़ कर रहा था...इसी से नाराज होकर उसने हत्या कर दी...इसके बाद दोनों पति-पत्नी ने मिलकर लाश को तालाब के किनारे दफना दिया...और थाने में गुमशुदा होने की रिपोर्ट भी दर्ज करा दी...मामले का खुलासा होने पर पुलिस ने लाश को बाहर निकालकर DNA जांच के लिए भेज दिया है....murder mystery decoded

Advertisment

संक्षिप्त में

जानकारी के मुताबिक, चिलमगोटा डोरवेपार निवासी कृष्णा कोरेटी 18 अप्रैल की रात घर में शराब पीकर पहुंचा। वहां छोटे भाई गोविंद की पत्नी अकेली थी। नशे की हालत में कृष्णा ने उससे छेड़छाड़ शुरू कर दी। इसी दौरान गोविंद पहुंच गया। बड़े भाई को पत्नी के साथ अश्लील हरकत करते देख गोविंद ने विरोध किया, तो दोनों के बीच विवाद होने लगा। इसी दौरान धक्का-मुक्की में कृष्णा की मौत कर दी।murder mystery decoded

भाभी-भैया ने मिलकर तालाब के पास दफनाया शव

इस पर गोविंद और उसकी पत्नी घबरा गए। दोनों ने मिलकर इससे बचने के लिए षड्यंत्र किया और गांव के दोरबेपारा में खुदाई हो रहे नए तालाब के पास गड्ढा खोद कृष्णा की लाश दफना दी। फिर दोनों घर लौट आए। अगले दिन पति-पत्नी दोनों थाने पहुंचे और बड़े भाई के गुमशुदा होने का मामला दर्ज करा दिया। इसके बाद से ही पुलिस कृष्णा की तलाश कर रही थी, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पा रहा था।murder mystery decoded

पुलिस ने संदेह पर गोविंद से पूछताछ की तो खुला मामला
काफी समय से कृष्णा का सुराग नहीं मिला तो पुलिस को गोविंद पर ही संदेह हुआ। इस पर उसे बुलाकर पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की। इस पर गोविंद ने सारी सच्चाई पुलिस के सामने बता दी। इसके बाद पुलिस उसे लेकर तालाब के किनारे पहुंची और शव बरामद कर लिया। शव काफी सड़ चुका था। ऐसे में उसका DNA टेस्ट भी कराया जाएगा। बताया जा रहा है कि कृष्णा आदतन शराबी था। उसकी शादी नहीं हुई थी। वह अक्सर भी गोविंद की पत्नी से छेड़खानी करता था।

Advertisment

अब सवाल उठता है कि यह भाई कौन है दुर्योधन जिसने अन्याय किया या भीम जिसने अपनी पत्नी के सम्मान की लड़ाई लड़ीय़ क्योंकि आज इस कलयुग में सारे रिश्ते तार-तार हो चुके हैं? फैसला आप के हांथ में है हम आपको इसी सवाल के साथ आपको छोड़कर जाते हैं।murder mystery decoded

खबर अच्छी लगी हो तो कृपा करके ज्यादा से ज्यादा शेयर करें

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें