खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के मुंदी कस्बे में तीन साल के एक बच्चे की उसके जन्मदिन पर ही कथित तौर पर हत्या कर दी गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि घटना बुधवार को जिला मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर दूर मुंदी कस्बे के वार्ड संख्या-8 में हुई। मृतक बालक का बुधवार को ही जन्मदिन था और वह दोपहर में घर के बाहर ही खेल रहा था। उन्होंने कहा कि जब काफी देर बाद तक बच्चा घर नहीं लौटा तो उसके परिवार के लोगों ने उसकी तलाश शुरू की और बाद में पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। अधिकारी ने कहा कि काफी देर तलाश करने के बाद रात को परिवार को अपने घर से करीब 100 मीटर दूर एक सुनसान मकान में एक बोरी पड़ी मिली और उसमें बच्चे का शव देखकर वे स्तब्ध रह गए। खंडवा के पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने कहा कि पुलिस ने बच्चे के का शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस आरोपी की पहचान करने और उसे पकड़ने के लिए आगे की जांच कर रही है।
पुरानी रंजिश या फिर बलि की कोशिश…
बता दें कि शव को देखकर हत्या और बलि दोनों की आशंका जताई जा रही है। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। जानकारी के मुताबिक मासूम के गले पर कुछ निशान थे। साथ ही खून भी निकल रहा था। इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि मासूम की गला घोंटकर हत्या की गई है। साथ ही यह भी आशंका है कि बलि चढ़ाने के लिए उसका गला काटने की कोशिश की गई है। बीते बुधवार को गुरु पूर्णिमा के दिन बलि चढ़ाने की भी चर्चाएं रहती हैं। इसलिए यह भी आशंका जताई जा रही है कि बलि चढ़ाने के लिए भी हत्यारों ने यह कदम उठाया है। हालांकि पुलिस ने कहा कि अभी मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा।