इंदौर। प्रदेश में अपराध के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन अपराध की खबरें सामने आती रहती हैं। लेकिन हद तो तब हो गई जब इंदौर में महज 70 रुपए को लेकर हुए विवाद में एक पान वाले की निर्मम हत्या कर दी गई। शराब में धुत दो युवकों ने इंदौर में एक पान की दुकान लगाने वाले को जान से मार दिया। हत्या के बाद वहां भीड़ इकट्ठी हो गई। लोगों ने एक आरोपी को दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं एक अन्य आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह मामला इंदौर के मल्हारगंज थाना अंतर्गत रामचन्द्र नगर चौराहे का बताया जा रहा है। यहां रविवार की रात 9 बजे दो आरोपी नशे में आए और पानवाले के सिर पर लोहे की रोड से हमला कर दिया। हमले के बाद पानवाला मौके पर ही अचेत हो गया। वहां मौजूद लोगों ने एक आरोपी को दबोच लिया। वहीं दूसरा आरोपी फरार हो गया। मौके पर मौजूद लोग पानवाले को अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।
शनिवार का बदला लेने आए थे आरोपी
जानकारी के मुताबिक पानवाले और आरोपियों के बीच शनिवार रात में 70 रुपए को लेकर विवाद हुआ था। दरअसल शनिवार को भी आरोपी पानवाले की दुकान में आया था। यहां आरोपी लगातार सिगरेट पीता रहा। जब पानवाले ने पैसे मांगे तो आरोपी झगड़ा करने लगा। इसके बाद पानवाले ने आरोपी युवक की पिटाई कर दी थी। पिटाई के बाद आरोपी शनिवार को वहां से चला गया। लेकिन रविवार को अपने दोस्त के साथ वापस आया और लोहे की रोड से हमला कर दिया। हमले में पानवाले की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दूसरे की तलाश जारी है। पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि दोनों आरोपियों के नाम प्रदीप और पवन हैं। दोनों एरोड्रम थाना इलाके में रहते हैं। आरोपियों ने भीड़ पर भी हमला करने की कोशिश की थी। इसी बीच मौका देखकर एक आरोपी भागने में सफल रहा है। अब पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।