/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/ladki.jpg)
बालाघाट। मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में अपनी सहेलियों के साथ स्कूल से घर लौट रही 16 वर्षीय लड़की की एक युवक ने कथित तौर पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को संदेह है कि आरोपी ने एकतरफा प्यार में उसकी हत्या की है। अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) दुर्गेश आर्मो ने मंगलवार को बताया कि घटना सोमवार शाम चार बजे के आसपास उस वक्त हुई, जब कक्षा 11 की यह छात्रा किरनापुर थाना क्षेत्र के कोदू बर्रा गांव में अपनी सहेलियों के साथ साइकिल पर स्कूल से घर जा रही थी।
अधिकारी ने कहा कि तभी रास्ते में एक जगह छिपे आरोपी किरण मर्सकोले (21) ने लड़की पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। उन्होंने कहा कि लड़की की मौके पर ही मौत हो गई और आरोपी मौके से फरार हो गया। उन्होंने कहा कि तकनीकी जांच में पुलिस ने आरोपी के मोबाइल फोन का पता कर उसे गोदरी गांव से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पिछले साल शादी हुई है और वह हैदराबाद में काम करता है जहां से वह रविवार को गांव पहुंचा था। अधिकारी ने बताया कि आरोपी विवाहित है और नाबालिग लड़की को अपने साथ हैदराबाद चलने के लिए मजबूर कर रहा था, लेकिन लड़की के मना करने पर वह उससे नाराज हो गया और उस पर हमला कर दिया।
सहेलियों ने दी जानकारी...
छात्रा के साथ स्कूल से घर आते समय उसकी सहेलियां भी थीं। आरोपी ने जैसे ही छात्रा पर कुल्हाड़ी से हमला किया तो उसकी सहेलियां मौके से डरकर भागीं और मामले की जानकारी परिजनों को दी। परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर लोगों का हुजूम इकट्ठा हो गया था। इसके बाद पुलिस ने युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें