Advertisment

पुलिस कस्टडी से भागा हत्या का आरोपी: SP ने लिया एक्‍शन, चौकी प्रभारी समेत 4 पुलिसकर्मियों को किया लाइन अटैच

MP Raisen Breaking News: रायसेन थाना कोतवाली के अंतर्गत पुलिस अभिरक्षा से हत्या का आरोपी फरार होने के मामले में एसपी पंकज कुमार पांडेय

author-image
Aman jain
MP Raisen Breaking News

MP Raisen Breaking News

MP Raisen Breaking News: रायसेन थाना कोतवाली के अंतर्गत पुलिस अभिरक्षा से हत्या का आरोपी फरार होने के मामले में एसपी पंकज कुमार पांडेय ने सख्त कार्रवाई (SP Line Attached 4 Policemen) करते हुए सेंडोरा चौकी प्रभारी समेत 4 पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच किया।

Advertisment

ऐसे भागा आरोपी (MP Raisen Breaking News)

बीदपुर गांव में मवेशी चराने को लेकर हुए विवाद में मुल्लू सेहरिया और लतपट सेहरिया ने मिलकर गोलू सेहरिया की जमकर पिटाई की थी। गंभीर रूप से घायल (MP Raisen Breaking News) गोलू को भोपाल रेफर किया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। इस घटना में पुलिस ने मुल्लू सेहरिया को गिरफ्तार कर हत्या का मामला दर्ज किया था।

यह भी पढ़ें- इस विभाग के पेंशनर्स के लिए बड़ी खुशखबरी: महंगाई राहत दर में इतने प्रतिशत की बढ़ोतरी, नवंबर में खाते में बढ़कर आएगी राशि

रविवार को पुलिस आरोपी मुल्लू को घटनास्थल पर ले गई थी, जहां उसने टॉयलेट का बहाना बनाकर भागने का मौका पा लिया। फरार आरोपी की तलाश के लिए पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

Advertisment

इन पुलिसकर्मियों को किया लाइन अटैच

पुलिस अधीक्षक पंकज पांडे ने लापरवाही के आरोप में सेंडोरा पुलिस चौकी प्रभारी पर्वत सिंह टेकाम, सब-इंस्पेक्टर प्रेमलाल कुरापे, एएसआई संजीव त्यागी और आरक्षक रीतेश पाठक (MP Raisen Breaking News) को लाइन अटैच कर दिया है। SP पंकज कुमार पांडे ने बताया कि फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें विभिन्न स्थानों पर दबिश दे रही हैं, ताकि उसे जल्द पकड़ा जा सके।

यह भी पढ़ें- MP कैबिनेट के बड़े फैसले: सरकारी नौकरियों में महिलाओं का रिजर्वेशन बढ़ा, अब 33 की जगह मिलेगा 35% आरक्षण

mp news in hindi MP news raisen mp news murder-accused-escaped-from-police-custody sp-line-attached-four-policemen
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें