Advertisment

Muralitharan Biopic '800': जियो सिनेमा पर '800' होगी प्रसारित, मुथैया मुरलीधरन का संघर्ष आएगा नजर

श्रीलंका के दिग्गज स्पिन गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन के जीवन पर आधारित फिल्म '800' दो दिसंबर से ओटीटी मंच 'जियोसिनेमा' पर प्रसारित होगी।

author-image
Bansal News
Muralitharan Biopic '800':  जियो सिनेमा पर '800' होगी प्रसारित, मुथैया मुरलीधरन का संघर्ष आएगा नजर

मुंबई। Muralitharan Biopic '800' श्रीलंका के दिग्गज स्पिन गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन के जीवन पर आधारित फिल्म '800' दो दिसंबर से ओटीटी मंच 'जियोसिनेमा' पर प्रसारित होगी। मधुर मित्तल अभिनीत यह तमिल फिल्म छह अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

Advertisment

जियो सिनेमा ने सोशल मीडिया पर लिखा

‘ओवर द टॉप’ (OTT) मंच जियोसिनेमा ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा, ‘‘ क्रिकेट की दुनिया में क्रांति लाने वाले मुथैया मुरलीधरन की कहानी। दो दिसंबर से जियो सिनेमा पर मुफ्त में देखें।’’ एमएस श्रीपति द्वारा लिखित और निर्देशित इस फिल्म का निर्माण 'मूवी ट्रेन मोशन पिक्चर्स' के बैनर तले किया गया है।

Image

800 विकेट लेने का रिकॉर्ड

मुरलीधरन के नाम टेस्ट क्रिकेट में 800 विकेट लेने का रिकॉर्ड है। इसी संदर्भ में फिल्म का नाम '800' रखा गया।

Muralitharan Biopic '800', Jio Cinema, OTT, Srilankan Cricketer

OTT Jio Cinema Muralitharan Biopic '800' Srilankan Cricketer
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें