Advertisment

Murali Vijay Retirement: भारतीय खिलाड़ी मुरली विजय ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास ! खेल करियर में लगाए 12 शतक

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी मुरली विजय ( Murli Vijay) ने इंटरनेशल क्रिकेट से संन्यास लेने का एलान कर दिया है

author-image
Bansal News
Murali Vijay Retirement: भारतीय खिलाड़ी मुरली विजय ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास ! खेल करियर में लगाए 12 शतक

Murali Vijay Retirement: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी मुरली विजय ( Murli Vijay) ने इंटरनेशल क्रिकेट से संन्यास लेने का एलान कर दिया है जिसके साथ उन्होंने ये जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी है।

Advertisment

पत्र के जरिए दिया फैंस को दिया शुक्रिया

आपको बताते चलें कि, भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ने मुरली विजय ने ट्वीटर पर पत्र जारी करते हुए संन्यास की घोषणा की है। लेटर में अपने फैंस और टीम इंडिया को शुक्रिया भी कहा है. विजय को भारत के लिए वनडे फॉर्मेट में खेलने का ज्यादा मौका नहीं मिला. लेकिन उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट के 61 मैच खेले. इस दौरान 12 शतक भी लगाए. विजय के नाम एक खास टेस्ट रिकॉर्ड दर्ज है।भारत के लिए खेलते हुए टेस्ट में चेतेश्वर पुजारा के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी निभाई है।

Image

पुजारा और विजय की पारी रही यादगार

आपको बताते चलें कि,विजय हैदराबाद टेस्ट की पहली पारी में 361 गेंदों का सामना करते हुए 167 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने कुल 473 मिनटों तक बैटिंग की. अगर इसे घंटो में तब्दील किया जाए तो यह करीब 8 घंटे होंगे. दूसरी ओर पुजारा ने दोहरा शतक जड़ा. उन्होंने 204 रन बनाए. भारत ने पहली पारी में कुल 503 रन बनाए. ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरी पारी में 131 रन बनाकर आउट हो गए. इस तरह भारत ने पारी और 135 रनों से यह मैच जीत लिया. इस मुकाबले में पुजारा और विजय की पारी यादगार रही है।

indian cricket team Team india murali vijay मुरली विजय Murali Vijay Career Records Murali Vijay Retirement Murali Vijay Retirement Announcement Murali Vijay Team India मुरली विजय टीम इंडिया मुरली विजय रिटायरमेंट
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें