Advertisment

'मुन्नी बदनाम..' गाने में सलमान को मलाइका के आउटफिट से थी दिक्कत, इस डायरेक्टर ने किया खुलासा

author-image
Bansal news

'मुन्नी बदनाम..' गाने में सलमान को मलाइका के आउटफिट से थी दिक्कत, इस डायरेक्टर ने किया खुलासा

Advertisment

दबंग’ की रिलीज को 15 साल पूरे होने वाले हैं। इस मूवी का डायरेक्शन अभिनव कश्यप ने किया था। डायरेक्‍टरने हाल ही में एक इंटरव्‍यू में अरबाज और सलमान खान को लेकर खुलासा किया है। अभिनव कश्यप ने कहा, ‘अरबाज 'मुन्नी बदनाम हुई' को लेकर मलाइका के डांस करने को लेकर उत्साहित नहीं थे। उन्हें यह बात पसंद नहीं थी कि उनकी पत्नी को आइटमगर्ल कहा जाएगा। अरबाज और सलमान, चाहे कुछ भी कहें, असल में बहुत रूढ़िवादी मुस्लिम हैं। मलाइका की सलमान से अपने कपड़ों को लेकर भी कुछ मतभेद थे। वे चाहते हैं कि उनकी महिलाएं ढंकी-छुपी रहें, इसलिए वे नहीं चाहते थे कि मलाइका यह आइटमसॉन्ग करें। अभिनव कश्यप ने आगे कहा, ‘मगर मलाइका एक स्ट्रॉन्ग और इंडिपेंडेंट महिला हैं, वह अपने फैसले खुद लेती हैं. जब उन्हें यह गाना ऑफर किया गया, तो उन्होंने तुरंत हां कह दिया. अरबाज को मनाने में थोड़ा वक्त लगा।

Advertisment
चैनल से जुड़ें