भोपाल। नगर निगम भोपाल के अतिक्रमण अधिकारी कमर साकिब का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो टीकमगढ़ के रहने वाले दो युवकों विजय और राहुल ने वायरल किया है। दोनों ने आरोप लगाया है कि जब वे अपने परिवार समेत देर रात नादरा बस स्टैंड पर बस के इंतजार में खड़े थे तभी साकिब ने शराब के नशे में उनके परिवार को कार से टक्कर मार दी।
अधिकारी ने की गाली-गलौच
जैसे ही दोनों ने कार की टक्कर का विरोध किया तो साकिब उनसे गाली-गलौच करने लगे। हंगामा होने के कारण मौके पर पुलिस आ गई। पुलिस विजय, राहुल और साकिब को लेकर हनुमानगंज थाने पहुंची। युवकों ने पुलिस पर भी आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि पुलिस ने साकिब की मेडिकल जांच नहीं कराई। बल्कि उल्टा युवकों को ही डराने का प्रयास किया। इतना ही नहीं पुलिस ने साकिब का पक्ष लेते हुए विजय के खिलाफ उल्टा मारपीट करने का मामला दर्ज करा दिया। हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने युवकों को दो दिन बाद समझौता कराने की शर्त पर दोनों को छोड़ दिया।